जिला के चहुंमुखी विकास एवं तरक्की के लिए उद्योगों को बढ़ावा दें : एडीसी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिला में उद्योगों को बढ़ावा दें ताकि युवाओं को ज्याद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 05:56 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 05:56 AM (IST)
जिला के चहुंमुखी विकास एवं तरक्की के लिए उद्योगों को बढ़ावा दें : एडीसी
जिला के चहुंमुखी विकास एवं तरक्की के लिए उद्योगों को बढ़ावा दें : एडीसी

फोटो : 15

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला में उद्योगों को बढ़ावा दें, ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई विभाग का भी गठन किया गया है।

यह बात अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लियरेंस कमेटी (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय शिकायत कमेटी (डीएलजीसी) व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 23 केसों को रखा गया। जिनमें जिला नगर योजनाकार, नगरपालिका व नगर कमेटी के रेगुलाइजेशन ऑफ टावर से संबंधित केस मुख्य रहे। अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह ने संबंधित विभागाध्यक्षों को जल्द ही सभी लंबित केसों को निपटान करने के आदेश दिए। इसके अलावा ने प्रशिक्षु, नई उद्यम एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। एडीसी ने कहा कि जिला के चहुंमुखी विकास एवं तरक्की के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना होगा, जिसके लिए सभी सहयोग करें। सरकार द्वारा नई उद्योग नीति भी लागू की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्योग विकसित हो और बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि उद्यमों में लगे कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने के लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल शुरू किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग लगाने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपये तक की राशि का ऋण भी बैंक के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। जिसमें 15 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा गारंटी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि उद्योगों और अन्य प्रतिष्ठनों का संचालन पुन: शुरू करने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर अनुमति व पास की सुविधा की गई है। एडीसी ने जिला में उद्योगों के नक्शे से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए एमई को आदेश दिए। सुरक्षा संबंधित तथा आगजनी की घटनाओं पर पूर्णतया: रोकथाम के लिए उन्होंने उद्योग विभाग के उप निदेशक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फैक्ट्री मालिक व संचालकों से कहा कि वे सुरक्षा से संबंधित सभी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। एडीसी ने यह भी कहा कि नये उद्योग सरकार की हिदायतों व नियमानुसार ही लगाए जाएं। उद्योगों की समस्याओं का निदान शीघ्रता से किया जाएगा। सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्यों के लिए भी एडीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र से उपनिदेशक जीसी लांग्यान, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य सुनील सचदेवा, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान नरेश सरदाना, जिदल इंडस्ट्री से अजय जिदल, पैट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन के प्रधान गुरप्रीत सिंह रितौल, उप प्रधान सुखदेव काला-पीला, लाम्बा एग्रो इंडस्ट्री से जगजीत सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी