महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस बढ़ाएगी गश्त

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: डीएसपी र¨वद्र तोमर ने कहा है कि जिला पुलिस महिला सुरक्षा के ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 12:16 PM (IST)
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस बढ़ाएगी गश्त
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस बढ़ाएगी गश्त

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: डीएसपी र¨वद्र तोमर ने कहा है कि जिला पुलिस महिला सुरक्षा के लिए पहले से ही चल रही 24 घंटे की गश्त को निरंतर जारी रखते हुए उसमें और अधिक सुधार करेगी तथा उसमें ज्यादा गति लाई जाएगी। इसके लिए पीसीआर और गश्त के लिए तैनात बाईक राइडर्स की संख्या बढ़ाएगी जाएगी। वे बुधवार को अपने कार्यालय में पुलिस कर्मचारियों से बात कर रहे थे। डीएसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को महिला सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के आदेश जारी किए है। उसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के दिशा निर्देशानुसार जिला में महिला सुरक्षा बारे विशेष उपायों और प्रबंध करने की दिशा में जिला पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जनता में महिला सुरक्षा और दूसरे विषयों पर और अधिक जागरूकता फैले, इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से 16 दिसंबर को पुलिस लाईन फतेहाबाद में एक सेमीनार का आयोजन कर रहा है। इस सेमिनार में सरपंच-पंच, जिला परिषद सदस्य, चेयरमैन, नगर पार्षद, ब्लॉक समिति, चेयरमैन, एक्स सर्विस मैन और जन प्रतिनिधि भाग लेंगे। सेमीनार को उपायुक्त डा. हरदीप ¨सह और पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण संबोधित करेंगे। सेमीनार में सामाजिक विषयों पर जटिलताओं और महिला सुरक्षा बारे गहन मंथन होगा। सेमीनार में आए सुझावों पर प्रशासन महिला की सुरक्षा ²ष्टिगत अपनी रणनीति भी बनाएगी। पुलिस ग्रामीणों क्षेत्रों और स्लम क्षेत्रों में विशेष तौर गश्त करेगी।

डीएसपी तोमर ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में भी जागरूकता के लिए सेमीनार आयोजित करवाए गए है। भविष्य में भी इनको जारी रखा जाएगा, ताकि बच्चों को जागरूक किया जा सके। स्कूल व कॉलेजों में शिकायत पेट्टिका लगाई गई है, उन पेट्टिकाओं को पहले सप्ताह में चेक किया जाता है। अब उन पेट्टिकाओं को प्रतिदिन या एक दिन छोड़कर चेक किया जाएगा और उनमें आई शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी। जिला पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। उन्होंने पार्क, बस अड्डा, महिला कॉलेज और छात्राओं के लिए स्कूलों पर विशेष नजर रखते हुए महिला सुरक्षा को लेकर गश्त को बढ़ाया जाएगा। सादी वर्दी में भी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। र¨वद्र तोमर ने कहा कि हेल्प लाईन नंबर 1091 की लगातार मॉनिट¨रग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। एक्साईज विभाग को साथ लेकर अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर भी कड़ा शिकंजा कसा जाएगा।

chat bot
आपका साथी