पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान

संवाद सूत्र रतिया अगले माह पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा गणतंत्र दिवस को मध्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 11:13 PM (IST)
पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान
पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान

संवाद सूत्र, रतिया :

अगले माह पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा गणतंत्र दिवस को मध्य नजर रखते हुए शहर थाना पुलिस की टीम ने पुलिस कप्तान के आदेश पर शहर की अनाज मंडी में स्थित गन हाऊस के अलावा शहर में स्थित धर्मशाला, होटलों, बस स्टैंड व अन्य क्षेत्रों में चेकिग अभियान चलाया। शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने खुफिया विभाग एवं जिला पुलिस कप्तान द्वारा गठित एसए की टीम ने संयुक्त रूप से ही चैकिग अभियान चलाया। शहर थाना प्रभारी ने उपरोक्त अभियान की जानकारी देते बताया कि जिला पुलिस कप्तान सुरेन्द्र भोरिया के आदेश पर ही शहर व पंजाब सीमा पर चौकसी बढ़ाने की ²ष्टि से ही इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया अगले माह पंजाब क्षेत्र में विधानसभा के चुनाव है और इस चुनाव के ²ष्टिगत एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने रतिया में विशेष बैठक बुलाकर सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था करने व चुनाव में विशेष सहयोग देने का आह्वान किया था। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर्व नजदीक है, इसके लिए भी विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर गन हाऊस पर विशेष जांच की गई थी और वहां पर पर सीसी कैमरों के अलावा सिक्योरिटी व असला रखने के रिकॉर्ड को जांचा जा रहा है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि संबंधित गन हाऊस के प्रतिनिधियों को पंजाब के चुनाव के ²ष्टिगत असले का पूरा रिकार्ड मेंटेन करने और इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजने की भी हिदायतें दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर के सभी धर्मशालाओं, होटलों व अन्य प्रतिष्ठानों के अलावा सार्वजनिक स्थानों का भी अवलोकन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से पंजाब सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और इसके लिए पुलिस कप्तान के आदेश पर अतिरिक्त नाके भी लगाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया पुलिस निरंतर संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए हैं, ताकि भविष्य में कोई अपराधिक घटना न घट सके। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया विभाग व अन्य एजेंसियों द्वारा भी अपने स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है और समय-समय पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस अवसर पर खुफिया विभाग व पुलिस कप्तान की टीम के प्रतिनिधि के अतिरिक्त बीट अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी