धान की सही तरीके से नहीं हो रही खरीद, सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र रतिया व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल वीरवार को मार्केट कमेटी के सचिव स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:28 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:28 AM (IST)
धान की सही तरीके से नहीं हो रही खरीद, सौंपा ज्ञापन
धान की सही तरीके से नहीं हो रही खरीद, सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, रतिया :

व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल वीरवार को मार्केट कमेटी के सचिव से मिला। उन्होंने व्यापारियों व किसानों को अनाजमंडी की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपकर समस्या हल करवाने की मांग की। सचिव ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

व्यापार मंडल के प्रधान अमन जैन तथा अन्य सदस्यों ने मार्केट कमेटी के सचिव यशपाल मेहता को ज्ञापन देते हुए बताया कि कि रतिया अनाज मंडी क्षेत्र में सीजन के दौरान धान काफी संख्या में आ रहा है। लेकिन अनाज मंडी में जगह कम होने के कारण किसानों व व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इसका समाधान करवाया जाए। वहीं उन्होंने मंडी में साफ सफाई व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था और पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग की है। मार्केट कमेटी के सचिव यशपाल मेहता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों के समक्ष भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी