नई मतदाता सूचियों का प्रदर्शन आज से

संवाद सहयोगी टोहाना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिग बूथों पर जह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 06:55 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 06:55 AM (IST)
नई मतदाता सूचियों का प्रदर्शन आज से
नई मतदाता सूचियों का प्रदर्शन आज से

संवाद सहयोगी, टोहाना: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं वहां दिनांक 22 नवम्बर से 28 नवंबर तक तथा 5 से 13 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी। जिसे देखकर वोटर को यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उसमें उसका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं। यदि है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है तो उसे सुधारने के लिए फार्म भर सकते है। इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फार्म भरे जाएंगे। जिसके लिए आवेदक को दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशनकार्ड या आधार कार्ड की फोटो कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस दौरान आवेदक को घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फटो कॉपी भी लानी होगी। वहीं वोटर कार्ड से संबंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी