नेट हाउस की तीन साल की वारंटी, अब ठीक नहीं करवा रही कंपनी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद गांव खाराखेड़ी में दो साल पहले तीन किसानों ने चार नेट हाउ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:01 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 08:01 AM (IST)
नेट हाउस की तीन साल की वारंटी, अब ठीक नहीं करवा रही कंपनी
नेट हाउस की तीन साल की वारंटी, अब ठीक नहीं करवा रही कंपनी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

गांव खाराखेड़ी में दो साल पहले तीन किसानों ने चार नेट हाउस लगाए थे। लेकिन नेट हाउस जगह-जगह से फटना तो एक साल बाद शुरू हो गए। अब तो गत दिनों आई तेज हवा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। किसान सुरजाराम , रामकुमार व आत्माराम ने बताया कि बागवानी विभाग की मार्फत लगाए गए नेट हाउस में कंपनी के एमडी संजय सिगला ने तीन साल की गारंटी ली थी। लेकिन अब वे नेट हाउस को ठीक नहीं करवा रहे। इससे नेट हाउस में लगाई सब्जियां खराब हो रही है। इस बारे में वे कई बार कंपनी के मैनेजर के साथ एमडी को भेज चुके है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। किसान सुरजाराम ने बताया कि उन्होंने खुद दो एकड़ में लगाए नेट हाउस में शिमला मिर्च की खेती की हुई है, वहीं आत्मराम ने टमाटर की। अब तीनों किसानों के नेट हाउस फटने से उसमें लगाई गई सब्जियां खराब हो रही है। उन्होंने मांग कि नेट हाउस को ठीक किया जाए।

-------------------

25 लाख रुपये आता है खर्च :

एक एकड़ में नेट हाउस लगाने पर 25 लाख रुपये खर्च आता है। इसमें से 65 फीसद तक सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। उसके बाद भी किसान को 6 से 8 लाख रुपये खुद वहन करने पड़ते है। दो साल बाद नेट हाउस में परेशानी आने लग जाती है। ऐसे में नेट हाउस लगाकर अधिक कमाई का सपना देखने वाले किसान घाटे में रहते है। किसानों का आरोप है कि दो साल पहले उन्होंने जिस कंपनी से नेट हाउस लगाया था वो एक बड़े राजनेता से जुड़ी हुई थी। ऐसे में उसने नेट हाउस सही नहीं लगाया। ------------------ मैं खुद किसानों से बात कर चुका हूं, उन्हें आग्रह किया था कि अब नेट हाउस लगाने के लिए लेबर नहीं है। अभी लेबर की बड़ी परेशानी है। जब लेबर आ जाएगी, तब नेट हाउस ठीक होंगे। अभी तीन चार दिन और लगेगा। लॉकडाउन में बड़ी परेशानी आ रही है।

- संजय सिगला, एमडी, पॉलीहाउस एग्रोटेक प्राइवेट लिमेडिट कंपनी

chat bot
आपका साथी