नेशनल हाईवे बना तालाब, राहगीर परेशान

संवाद सूत्र समैन गांव समैन में टोहाना-हिसार रोड पर एक जगह पानी भरने से नेशनल हाइवे ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:14 PM (IST)
नेशनल हाईवे बना तालाब, राहगीर परेशान
नेशनल हाईवे बना तालाब, राहगीर परेशान

संवाद सूत्र, समैन:

गांव समैन में टोहाना-हिसार रोड पर एक जगह पानी भरने से नेशनल हाइवे ने तालाब का रूप ले लिया है। गांव समैन के पास इस नेशनल हाइवे पर पानी खड़ा होने की यह समस्या काफी पुरानी है। ग्रामीण ने स्वयं अपने स्तर पर कई बार इस समस्या को ठीक किया है,लेकिन यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इसी कारण यहां जलभराव की स्थिति रहती है। गांव समैन में टोहाना-हिसार रोड पर एक जगह पानी खड़ा रहने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क टूटने के कारण इस जगह बरसाती पानी खड़ा हो जाती है, जिससे यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। वैसे इस सड़क को नेशनल हाइवे का दर्जा प्राप्त है, लेकिन प्रशासन व सरकार की अनदेखी के कारण यह सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुकी है।

-----

सड़क पर बने है बड़े-बड़े गड्ढ़े-

टोहाना-हिसार नेशनल हाइवे पर सुरेवाला चौक से लेकर टोहाना तक इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बने है। इन गड्ढ़ों में कई मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है। नेशनल हाइवे पर दुकानदार सुरेंद्र गिल ने बताया कि उनकी दुकान के सामने ही सड़क पर यह तालाब बना हुआ है। यहां पर रोजाना मोटरसाइकिल चालक पानी मे गिरते है। सरकार व प्रशासन का इस समस्या की और कोई ध्यान नही है।

------

कई बार हो चुकी है सड़क की मरम्मत :

पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क की कई बार मरम्मत कर चुका है। लेकिन सड़क कुछ दिनों बाद फिर टूट जाती है। ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क बिल्कुल खत्म हो चुकी है। प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नही है। ग्रामीण इस बारे में दर्जनों बार विभाग को लिखित में शिकायत दे चुके है।

chat bot
आपका साथी