पहली बार नप बैठक में होंगी सांसद, रखे जाएंगे 67 एजेंडे, 37 शहर के विकास कार्य से जुड़े

मुकेश खुराना फतेहाबाद नगर परिषद की बजट बैठक के बाद पहली बार 26 अगस्त को हाउस मीटि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 11:17 PM (IST)
पहली बार नप बैठक में होंगी सांसद, रखे जाएंगे 67 एजेंडे, 37 शहर के विकास कार्य से जुड़े
पहली बार नप बैठक में होंगी सांसद, रखे जाएंगे 67 एजेंडे, 37 शहर के विकास कार्य से जुड़े

मुकेश खुराना, फतेहाबाद : नगर परिषद की बजट बैठक के बाद पहली बार 26 अगस्त को हाउस मीटिग होने जा रही है। इस बैठक में पहली बार सांसद सुनीता दुग्गल भी शामिल होंगीं। नगर परिषद की तरफ से सांसद सुनीता दुग्गल व एमएलए को बुलाया गया है। अगर दुग्गल पहुंचती है तो पांच सालों में पहली बार ऐसा होगा जब सांसद नगर परिषद की बैठक में पहुंचेगी। पिछले पांच सालों में सांसद रहे चरणजीत सिंह एक भी बैठक में नगर परिषद नहीं पहुंचे थे।

बैठक में कुल 67 एजेंडे रखे जाने हैं। इसमें 30 एजेंडे ऐसे हैं जो नगर परिषद कार्यालय से जुड़े हैं जो कर्मचारियों के बिल व सामान आदि खरीदने से संबंधित हैं। इसके अलावा 37 एजेंडे शहर के विकास कार्य से संबंधित हैं। इसमें मुख्य तौर पर कोई भी एजेंडा शहर के वार्डो से संबंधित नहीं है। नप ने मंगलवार को 70 विकास कार्यो के 5 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। लेकिन विकास कार्य शुरू न होने पर पार्षदों द्वारा हंगामा करने के आसार हैं।

-------

यह रखे जाएंगे मुख्य मुद्दे

- शहर के पार्को में बच्चों के खेलने के लिए झूले

- शहर के पार्को में ओपन जिम की सुविधा

- लालबत्ती चौक पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू करने

- हिसार रोड, भूना रोड, बीघड़ रोड, भट्टू रोड व थाना रोड पर सीसीटीवी लगाने

- मुख्य रोड पर फाइबर ब्रेकर लगाने

- रोड सेफ्टी, जल सरंक्षण व स्वच्छता सरंक्षण संदेश के लिए डिस्पले बोर्ड

- जेब्रा क्रॉसिग

- सड़क के किनारों का सौंदर्यकरण

- मुख्य चौक में हाई मास्क लाइट लगवाने

- एलइडी लाइट बाइपास से लालबत्ती चौक, एमसी कार्यालय से सेतिया पैलेस, सिरसा रोड, भूना रोड, बीघड़ रोड, भट्टू रोड, रतिया रोड

- स्मार्ट रोड और स्मार्ट मार्केट में विकास कार्य करवाने

----------

20 साल बाद जगी सड़क बनने की आस

शहर के एमसी कार्यालय से जवाहर चौक, बीघड़ चौक से जवाहर चौक, पुराना बाजार गुरुद्वारा रोड, हेरिटेज पार्क से श्याम मंदिर, अरोड़वंश धर्मशाला रोड, संयास आश्रम रोड, आर्शीवाद पैलेस रोड, खेमा खाती रोड को सीमेंटिड सड़क बनाने का प्रपोजल रखा जाएगा। यहां पर सड़क करीब 20 साल पहले बनाई गई थी।

-----

नगर परिषद की यह हैं मांगें :

नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए वर्दी व जूते खरीदने, प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच में एसी लगाने, टाटा एस में जीपीएस लगाने, 12 टाटा ऐस खरीदने 130 टी शर्ट का 35 हजार रुपये बिल पास करने, पटाखा स्टाल लगाए गए दुकानदारों से वसूली गई राशि वापस करने आदि शामिल हैं।

------

सोमवार को नगर परिषद की बैठक होने जा रही है। बैठक में सांसद भी पहुंचेंगीं। इस संबंध में सांसद और एमएलए को लिखा गया है। शहर के विकास कार्यो को लेकर एजेंडे तैयार कर लिए गए हैं।

- दर्शन नागपाल,

प्रधान, नगर परिषद

chat bot
आपका साथी