मोनू मंडेरना ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता रजत

क्षेत्र के गांव धारसूल निवासी कुश्ती खिलाड़ी मोनू मंडेरना ने ओपन विश्व कुश्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 10:28 PM (IST)
मोनू मंडेरना ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता रजत
मोनू मंडेरना ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता रजत

संवाद सूत्र, कुलां : क्षेत्र के गांव धारसूल निवासी कुश्ती खिलाड़ी मोनू मंडेरना ने ओपन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 9 से 11 जनवरी तक थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित इस विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर रविवार को अपने गांव धारसूल में पहुंचने पर गांववासियों द्वारा मोनू पहलवान का जोरदार स्वागत किया गया। मोनू ने बताया कि इस चैंपियनशिप में उसने बांग्लादेश के खिलाड़ी को 8-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में मलेशिया के दिग्गज पहलवान चैन ली के साथ मुकाबला हुआ। जिसमें मोनू द्वारा विपक्षी खिलाड़ी को 4-2 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह निश्चित की गईं। फाइनल स्पर्धा में कोरिया के पहलवान ¨चगियांग से 8-4 से मात का सामना करना पड़ा। इस उपलब्धि का श्रेय कोच रोहताश सिसाय को देते है। गांव में पहुंचने पर खिलाड़ी का स्वागत किया। इस अवसर पर राजेंद्र मंडेरना (काला), बलजीत नैन, सुखा, रोहताश, रामस्वरूप पूर्व सरपंच, सूरजा राम व राजेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी