अधिकारियों की मासिक बैठक आज, जिले में डीएपी खाद व कई विभाग आनलाइन काम में पिछड़ने पर होगा मंथन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिला प्रशासन की मासिक बैठक हर महीने आयोजित होती है। हाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:42 PM (IST)
अधिकारियों की मासिक बैठक आज, जिले में डीएपी खाद व कई विभाग आनलाइन काम में पिछड़ने पर होगा मंथन
अधिकारियों की मासिक बैठक आज, जिले में डीएपी खाद व कई विभाग आनलाइन काम में पिछड़ने पर होगा मंथन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिला प्रशासन की मासिक बैठक हर महीने आयोजित होती है। हालांकि पिछली बार जो मीटिग हुई और जो खामियां मिली थी उस पर मंथन किया जाएगा। इस बार जो मीटिग पर सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा वो डीएपी खाद की किल्लत, जिले के शहरों में सफाई व्यवस्था व अनेक विभाग आनलाइन व्यवस्था में पिछड़ने का मुख्य मुद्दा रहेगा। बिजली निगम व जनस्वास्थ्य विभाग ऐसे विभाग है जहां आनलाइन शिकायतों का समय पर निपटान तक नहीं हो रहा है। ऐसे में जिला उपायुक्त इन मुद्दों को उठाएंगे।

जिले के सभी विभाग के अधिकारियों के पास 15 दिन पहले ही मैसेज आ गया था कि 21 अक्टूबर को मासिक बैठक होगी। ऐसे में सभी अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। बुधवार को सरकारी अवकाश आने के बावजूद अनेक विभाग के अधिकारी ड्यूटी पर आए और रिपोर्ट तैयार करते हुए नजर आए।

------------------------------------

डीसी करेंगे अध्यक्षता

21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उपायुक्त महावीर कौशिक विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में चल रहे विकास कार्यों और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी।

राजस्व विभाग की मीटिग में इन पर होगा मंथन

- जमाबंदियों का दाखिला।

-लंबित इंतकालों का निपटान।

-ई-स्टेंपिग।

-डिजीटल पेमेंट।

-कंप्टराइजेशन आफ लैंड रिकार्ड। पुलिस मजिस्ट्री की मीटिग में इन मुद्दों पर होगा मंथन

-जिले में कानून व्यवस्था।

-महिला विरूद्ध अपराध।

-पीएनडीटी एक्ट।

-पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट।

-------------------------------------

सरकार की कल्याणकारी योजना पर भी होगा मंथन

-सीएम विडो पर आने वाली शिकायतों के निपटान।

-सरल पोर्टल।

-जल संरक्षण।

-मुख्यमंत्री घोषणाओं।

-मनरेगा, विधायक आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन।

-बेटी- बचाओ, बेटी- पढ़ाओ अभियान, उज्जवला योजना।

-डिपूओं पर राशन की सप्लाई।

-सक्षम युवा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।

-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, हर्बल पार्क का निर्माण।

-हरपथ एप, म्हारा गांव जगमग गांव, फसल खरीद प्रबंध।

वर्जन..

हर महीने अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित होगी। इस बार यह बैठक आज यानि 21 अक्टूबर को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर मंथन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त महावीर कौशिक करेंगे। सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि समय पर बैठक में पहुंचे।

अंकिता वर्मा, जिला नगराधीश फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी