सीएए के समर्थन में विधायक नापा ने निकाला पैदल मार्च

संवाद सूत्र रतिया विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल के समर्थन में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:13 AM (IST)
सीएए के समर्थन में विधायक नापा ने निकाला पैदल मार्च
सीएए के समर्थन में विधायक नापा ने निकाला पैदल मार्च

संवाद सूत्र, रतिया :

विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल के समर्थन में गांव दरियापुर में पैदल मार्च निकाला। इस मौके पर उनके साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक ने दुकानदारों तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर बिल बारे जागरुक किया। विधायक के आग्रह पर ग्रामीणों, दुकानदारों तथा अन्य सभी नागरिकों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरुक कर रहे हैं। हमारे देश में सभी धर्मो व समुदाय के लोगों की आपस में मिल-जुलकर रहने की भावना इसे मजबूती प्रदान करती है। इसलिए जरुरी है कि एकजुट होकर सीएए का समर्थन करते हुए विपक्षियों व असामाजिक तत्वों को करारा जवाब दिया जाए। अभियान के तहत पार्टी का नेता से लेकर हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस कानून को लेकर विपक्ष ने जो भ्रम फैलाने का काम किया है, उसको दूर करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा इसका विरोध कर लोगों को गुमराह करना साफ दर्शाता है कि उनका देश के संविधान व संप्रभुता में विश्वास नहीं है।

chat bot
आपका साथी