मंत्री बेदी ने हाथ जोड़कर कहा, धरना तो उठा लो, होगी कार्रवाई

नगर पालिका भूना की चेयरपर्सन सहित समस्त पार्षदों के समर्थन में शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:34 PM (IST)
मंत्री बेदी ने हाथ जोड़कर कहा, धरना तो उठा लो, होगी कार्रवाई
मंत्री बेदी ने हाथ जोड़कर कहा, धरना तो उठा लो, होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, भूना : नगर पालिका भूना की चेयरपर्सन सहित समस्त पार्षदों के समर्थन में शुक्रवार को शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं उतर आई। दर्जनभर संस्थाओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर पार्षदों का दर्द सांझा किया और शहर के विकास को लेकर लामबंद्ध होने का आश्वासन दिया। धरनास्थल पर बढ़ती लोगों की संख्या के मध्य नजर सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने जिला प्रशासन सहित मौके पर पहुंचकर पार्षदों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान मंत्री बेदी ने खड़े होकर हाथ जोड़कर कहा धरना उठा लो और ताला खोल दो। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद चार दिन बाद नगर पालिका के मुख्य गेट पर लगा ताला खोल दिया और कार्य शुरू करवाया।

धरनास्थल पर पहुंचे सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, जिला उपायुक्त डा. जेके आभीर, एसडीएम सतबीर ¨सह जांगू, नायब तहसीलदार सतबीर कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फूलां, उपाध्यक्ष गुलशन हंस, चंद्रप्रकाश बोस्ती एवं जोनी खट्टर ने रोषत पार्षदों की समस्याओं को सुना। पार्षदों ने उक्त मंत्री व अधिकारियों को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि भूना के सभी वार्ड विकास को लेकर तरस रहे हैं, जबकि भूना नगर पालिका के बजट में 13 करोड़ रुपये की राशि जमा पड़ी है। लेकिन एमई सुंदर श्योराण अपनी लचर कार्यप्रणाली के चलते विकास कार्यो में बाधा डाल रहा है, जिसके चलते 5 दिन पूर्व ही उसने शहर के विकास के लिए जारी किए गए अढ़ाई करोड़ रुपये के टेंडर रद कर डाले।

---------------------

ये रखी 4 मुख्य मांगें

-नगर पालिका के एमई को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए।

-शहर के विकास के लिए तुरंत प्रभाव से टेंडर लगाए जाए।

- सीवरेज प्रणाली का कार्य भी अति शीघ्र शुरू किए जाए।

-नगर पालिका कार्यालय में स्थाई सचिव व एमई नियुक्त किया जाए।

------------------------

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर गोशाला के प्रधान कुलवंत राय गर्ग, उपप्रधान नंद लाल कंबोज, व्यापार मंडल के प्रधान कैलाश बंसल, समाज सेवा समिति के कोषाध्यक्ष विनोद ¨सगला, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा, विक्रम शर्मा, हरीश परूथी, पंकज पसरीजा, हंस राज ¨सगला, डा. जितेंद्र तूर, अजय रेवड़ी, दीपक नारंग, जिलापार्षद अजय महता, अजय धमीजा, रमेश कंबोज, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी