मजदूरों को वितरित किए मास्क

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले की विभिन्न मार्केट कमेटी के सचिवों ने संबंधित मार्किट क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 07:15 AM (IST)
मजदूरों को वितरित किए मास्क
मजदूरों को वितरित किए मास्क

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले की विभिन्न मार्केट कमेटी के सचिवों ने संबंधित मार्किट कमेटी व सब्जी मंडी में श्रमिकों, मजदूरों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव संजीव सचेदवा, दिलावर सिंह आदि ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के मद्देनजर बढ़ते हुए संक्रमित मामलों की गंभीरता को समझें और इसके बचाव को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतें।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों, मजदूरों को काम करते वक्त सामाजिक दूरी बनाकर रखनी चाहिए। मजदूरों व श्रमिकों के पास फेस को कवर करने के लिए फेस मास्क जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण को लेकर लक्षण नजर आते हैं तो वे तुरंत अपने स्वास्थ्य की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करवाए और जरूरत हो तो स्वयं को होम क्वारंटाइन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक अपने हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह से धोएं और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी रखने सहित जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व एडवाइजरी की पालना करें।

chat bot
आपका साथी