विधानसभा सत्र आज से, आमजन को बजट से आस

प्रदेश में विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है। अगले सप्ताह बजट भी पेश होगा। कोरोना संकट के बाद प्रदेश का यह पहला बजट होगा। ऐसे में लोगों को आस भी कि यह बजट कुछ अलग होगा। इसके अलावा अलग अलग हलकों के विधायक भी अपनी मांग रखेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि यह बजट कुछ अलग होगा। बजट सत्र शुरू होने के बाद युवाओं से लेकर आमजनों की नजर में यही रहता है कि इस बार हमारे लिए क्या खास होगा। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि उनके लिए स्पेशल पैकेज होगा जिससे वे स्वरोजगार कर सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:54 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:54 AM (IST)
विधानसभा सत्र आज से, आमजन को बजट से आस
विधानसभा सत्र आज से, आमजन को बजट से आस

संवाद सहयोगी, टोहाना :

प्रदेश में विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है। अगले सप्ताह बजट भी पेश होगा। कोरोना संकट के बाद प्रदेश का यह पहला बजट होगा। ऐसे में लोगों को आस भी कि यह बजट कुछ अलग होगा। इसके अलावा अलग अलग हलकों के विधायक भी अपनी मांग रखेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि यह बजट कुछ अलग होगा। बजट सत्र शुरू होने के बाद युवाओं से लेकर आमजनों की नजर में यही रहता है कि इस बार हमारे लिए क्या खास होगा। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि उनके लिए स्पेशल पैकेज होगा जिससे वे स्वरोजगार कर सके।

--------------------------------

बजट पर सबसे अधिक नजर गृहणियों की होती है। महिलाओं को सीमित आय में अपने घर को चलाना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। सरकार को घरेलू उपयोग की खाद्य सामग्री व अन्य उपयोगी वस्तुओं पर कर से राहत देनी चाहिए। वहीं घरेलू गैस आदि पर भी टैक्स की दरें काम कर इसे सस्ता करना चाहिए।

- मोनिका बतरा, गृहणी

-----------------------------

सीएससी सरकार व लोगों के मध्य एक कड़ी का कार्य करता है। जिससे लोगों का विभिन्न कार्यालयों में चक्कर न काटने से समय बचता है। सरकार द्वारा इन सेंटर संचालकों को महत्वपूर्ण कार्यो के लिए नाममात्र का मानदेय दिया जाता है। उनके द्वारा लेपटॉप, कंप्यूटर, प्रिटर सहित अन्य सामान पर भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ती है। इसलिए उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी के कदम उठाये जाए।

- निखिल जैन, सीएससी सेंटर संचालक, टोहाना।

-------------------------------------

हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना काल के बाद यह पहला बजट है। कोरोना काल ने आमजन के साथ-साथ सरकार की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर दिया है। इसलिए प्रत्येक वर्ग सरकार के बजट से राहत की उम्मीद लगाये बैठा है। इसलिए हरियाणा सरकार को निर्धन व मध्यम वर्गीय लोगों के उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर नया कर न लगाये बल्कि करों में राहत देने का काम करें।

- विकास कामरा, आर्किटेक्ट टोहाना।

---------------------------------------

प्रदेश का युवा इन दिनों बेरोजगारी की मार झेल रहा है। जिसके कारण उनके परिवारों में भूखा मरने की नौबत तक आ रही है। कोरोना काल में भी कई युवाओं ने उनकी नौकरी छीनकर बेरोजगार बना दिया था। इसलिए सरकार को अपने सभी विभागों के सभी रिक्त पदों को भरने के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने चाहिए। इससे विकास में गति के साथ-साथ प्रदेश के युवा वर्ग को रोजगार मिलेगा। वहीं बजट में महिलाओं के उत्थान के लिए उन्हें भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जाए।

- शालिनी बंसल, गृहणी टोहाना।

chat bot
आपका साथी