खेजड़ली बलिदान गाथा दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण की मिसाल: खिचड़

जागरण संवाददाता फतेहाबाद अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की जिला इकाई फतेहाबाद द्वारा सि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:55 AM (IST)
खेजड़ली बलिदान गाथा  दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण की मिसाल: खिचड़
खेजड़ली बलिदान गाथा दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण की मिसाल: खिचड़

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की जिला इकाई फतेहाबाद द्वारा सिरसा रोड स्थित बिश्नोई मंदिर में हवन यज्ञ करके खेजड़ली बलिदान दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि 21 सितंबर का दिन राजस्थान के खेजड़ली में पेड़ की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले 363 शहीदों की याद में मनाया जाता है।

बलिदान दिवस स्मृति कार्यक्रम में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन जिलाध्यक्ष सुभाष खिचड़ संग बिश्नोई मंदिर सभा व समाज के युवाओं ने पर्यावरण रक्षा को अपना हरसंभव त्याग करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि खेजड़ली में बिश्नोई समाज के 363 लोगों का माता अमृता देवी संग वृ़क्षों की रक्षा करते हुए बलिदान देना संपूर्ण विश्व में एकमात्र उदाहरण है। उन्होंने समस्त युवाओं से इस बलिदान दिवस पर पर्यावरण संरक्षण में अपने योगदान का संकल्प लेने की अपील की।

इस अवसर पर इस मौके पर बिश्नोई मंदिर प्रधान रामस्वरूप, पूर्व प्रधान भूपसिंह गोदारा, बजरंग बिश्नोई मक्खन सिंह , विनोद काकड़, बलबीर , सीनियर अधिवक्ता आत्मा राम डेलू, राजकुमार, सुरेंद्र पूनिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी