महिला रेस¨लग में कंचन ने जीता सिल्वर मेडल

औरंगाबाद में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला रेस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 05:01 PM (IST)
महिला रेस¨लग में कंचन ने जीता सिल्वर मेडल
महिला रेस¨लग में कंचन ने जीता सिल्वर मेडल

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

औरंगाबाद में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला रेस¨लग चैंपियनशिप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए फतेहाबाद के मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की खिलाड़ी कंचन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल कर यूनिवर्सिटी व कॉलेज का नाम देशभर में रोशन किया है। यह महिला खिलाड़ी पूर्व में भी रेस¨लग में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। कंचन की इस सफलता पर सीडीएलयू के वाइस चांसलर विजय कायत ने एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा, कॉलेज प्राचार्य डा. गुरचरण दास, समिति सदस्यों व खिलाड़ी को बधाई दी है। 5 नवंबर को फतेहाबाद पहुंचने पर कॉलेज प्रांगण में विजेता महिला रेसलर का भव्य स्वागत किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य डा. गुरचरण दास ने बताया कि कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामगोपाल के नेतृत्व में कंचन ने सीडीएलयू का प्रतिनिधिमंडल करते हुए इस चैंपियनशिप में भाग लिया था। चैंपियनशिप में कंचन ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए यूनिवर्सिटी की झोली में सिल्वर मेडल डाला। उन्होंने कहा कि सीडीएलयू वाइस चांसलर विजय कायत द्वारा दिए गए प्रोत्साहन और डा. रामगोपाल द्वारा की गई कड़ी मेहनत की बदोलत कॉलेज के खिलाड़ी समय-समय पर खेल प्रतिस्पर्धाओं में कालेज व सीडीएलयू का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कंचन इससे पूर्व अंडर 23 नेशनल में कांस्य तथा हरियाणा स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी