हिसार की चिटफंड कंपनी आरटीपीएस के डायरेक्टर समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अब लोग खुलकर सामने आने लगे हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 10:39 PM (IST)
हिसार की चिटफंड कंपनी आरटीपीएस के डायरेक्टर समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज
हिसार की चिटफंड कंपनी आरटीपीएस के डायरेक्टर समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अब लोग खुलकर सामने आने लगे हैं। फ्यूचर मेकर, वीडीएसटी, ट्रेड मार्ट के बाद अब एक और कंपनी के खिलाफ करीब 90 लोगों ने धोखाधड़ी कर काफी लोगों से रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हिसार के सेक्टर 14 स्थित आरटीपीएस लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने रुपये डबल करने का लालच देकर ठगा है। पुलिस ने कंपनी के एमडी समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 34 आइपीसी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के गांव चाहरवाला निवासी विक्रम व करीब 90 अन्य लोगों ने बताया कि ¨डग निवासी एमडी प्रदीप सिहाग, चाहरवाला निवासी अजय बेनीवाल, राजेश, कुलदीप, आदमपुर निवासी डायरेक्टर राजकुमार, सिरसा के बनसुधार निवासी संदीप ने आरटीपीएस लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। आरोपितों ने रुपये डबल करने का लालच देकर ठगी की है। कंपनी का ऑफिस हिसार के सेक्टर 14 में बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी