80 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सूत्र रतिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव बबनपुर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 07:40 AM (IST)
80 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
80 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सूत्र, रतिया : स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव बबनपुर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में गांव के करीब 80 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विभाग की तरफ से निश्शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। इस कैंप में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. अनुज गुप्ता के अलावा फार्मासिस्ट रोबिन , अनिल कुमार आदि की टीम ने भाग लिया। सिविल अस्पताल के इंचार्ज डा. भरत सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन मनीष बंसल के दिशा निर्देशों पर रतिया क्षेत्र के प्रत्येक गांव में आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। विभाग की तरफ से ही दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्हें बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा कैंप के दौरान न केवल लोगों को कोविड-19 की महामारी के बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है, बल्कि भविष्य में फैलने वाली डेंगू, मलेरिया या अन्य बीमारियों के बचाव के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। मेडिकल अधिकारी डा. अनुज गुप्ता के नेतृत्व में लगाए गए स्वास्थ्य जांच कैंप के दौरान ग्रामीणों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान कीं। इस अवसर पर गांव के सरपंच, पंच, आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी