शहर में पांच जगह लगाएंगे जाएंगे फव्वारे, 39 लाख रुपये की आएगी लागत

जागरण संवाददाता फतेहाबाद विधानसभा चुनाव के बाद नगरपरिषद के अधिकारी भी एक्शन मूड में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:17 AM (IST)
शहर में पांच जगह लगाएंगे जाएंगे फव्वारे, 39 लाख रुपये की आएगी लागत
शहर में पांच जगह लगाएंगे जाएंगे फव्वारे, 39 लाख रुपये की आएगी लागत

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

विधानसभा चुनाव के बाद नगरपरिषद के अधिकारी भी एक्शन मूड में आ गए हैं। हर काम के लिए समय निर्धारित कर लिया गया है। शहर की सुंदरता फव्वारों से होती है। यहीं कारण है कि अब शहर में पांच जगह अत्याधुनिक फव्वारे लगेंगे। इन फव्वारों पर लाखों रुपये खर्च भी किये जाएंगे। नप अधिकारियों ने काम शुरू करने से पूर्व डिजाइन तैयार करवा लिया है। इस डिजाइन को डीसी ने स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। अगले सप्ताह नप अधिकारी इन फव्वारों का टेंडर भी लगा देंगे। एजेंसियों को 15 दिनों का समय भी दिया जाएगा कि वे अपने टेंडर ऑनलाइन भर दे। जो कम रेट में अच्छा काम करके देगा उसे यह टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

अक्सर शहर की सुंदरता फव्वारों से होती है। पहले शहर में एक जगह ही फव्वारा था वो भी थाना रोड पर। नाम तो फव्वारा चौक पड़ गया था लेकिन चला एक भी दिन नहीं था। अब इस चौक को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा और अत्याधुनिक तकनीक भी अपनाई जाएगी। फव्वारों के लेजर लाइट भी लगाई जाएगी ताकि रात के समय पानी गिरने के साथ ही आकर्षण पैदा करे।

--------------------------------

पांच फव्वारों पर आएगा 39 लाख रुपये का खर्च

नगरपरिषद द्वारा डिजाइन बनाने के बाद इसका एस्टिमेट भी तैयार कर लिया गया है। इस पर करीब 39 लाख रुपये खर्च जाएंगे। मंगलवार को नगरपरिषद की हाउस मीटिग हुई थी। इस मीटिग में इस प्रस्ताव को भी रखा गया। प्रस्ताव के बाद पार्षदों ने भी कहा कि यह जरूरी है। अगर हमारा शहर साफ सुथरा होगा तो इसकी चर्चा भी दूसरे जिलों में होगी।

----------------------------------

शहर में इन जगह लगेंगे फव्वारे

-थाना रोड पर नगरपरिषद कार्यालय से कुछ आगे।

-देवीलाल मार्केट में।

-लघु सचिवालय में शहीदी स्मारक में

-तहसील चौक स्थित हैरीटेज पार्क के अंदर।

-जगजीवनपुरा में बने दीन दयाल उपाध्याय पार्क।

-------------------------------------------------

15 साल पहले बनाये गए थे दो फव्वारा

शहर की सुंदरता फव्वारा चौक से होती है। करीब 15 साल पहले दो फव्वारा बनाये गये थे। एक थाना रोड तो दूसरा देवीलाल पार्क में था। लेकिन रख रखाव न होने के कारण ये खराब हो गये थे या बंद हो गया। हर साल इस पर मरम्मत के लिए लाखों का बजट पास किया जाता और काम भी नहीं होता था।

---------------------------------------

शहर में पांच जगह फव्वारे बनाये जाएंगे। इसके लिए 39 लाख रुपये खर्च आएंगे। विकास के नाम पर समझौता नहीं किया जाएगा। नप बैठक में जो काम पास हुए है उनका प्राथमिकता के आधार पर टेंडर कर दिया जाएगा। अगले सप्ताह बहुत सारे कामों के टेंडर लगने वाले है।

अमित कौशिक

कार्यकारी अभियंता नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी