कम तेल डालने का आरोप, धरना देकर किसानों ने पंप सील करने की उठाई मांग

जाखल स्थित एचपी पेट्रोल पंप के कारिदों द्वारा पिछले दिनों कम तेल डालने के मामले में कार्रवाई न करने पर किसानों में रोष फेल गया है। किसानों ने वीरवार को धरना देकर पंप को बंद करने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने चेतावनी दी है कि 20 मई तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो आगामी कार्रवाई करेंगे। घटना के दौरान भारी पुलिस बल भी पंप पर तैनात रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:41 AM (IST)
कम तेल डालने का आरोप, धरना देकर किसानों ने पंप सील करने की उठाई मांग
कम तेल डालने का आरोप, धरना देकर किसानों ने पंप सील करने की उठाई मांग

संवाद सूत्र, जाखल :

जाखल स्थित एचपी पेट्रोल पंप के कारिदों द्वारा पिछले दिनों कम तेल डालने के मामले में कार्रवाई न करने पर किसानों में रोष फेल गया है। किसानों ने वीरवार को धरना देकर पंप को बंद करने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने चेतावनी दी है कि 20 मई तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो आगामी कार्रवाई करेंगे। घटना के दौरान भारी पुलिस बल भी पंप पर तैनात रहा।

जाखल चंडीगढ़ रोड पर ही कार बाजार का काम करने वाले बूटा शर्मा ने इसी पेट्रोल पंप पर 10 दिन पहले 200 का तेल डलवाया था। लेकिन जब दुकान पर पहुंचा तो तेल खत्म हो गया। ऐसे में वह पंप पर वापस आया और कहा कि तेल डालने में गड़बड़ी की है। उस समय हंगामा भी हुआ था। लेकिन उस समय पुलिस ने समझाकर व आगामी कार्रवाई करने की बात कही थी। विभाग को इस बारे में शिकायत भी दी थी।

---------------------

पंप पर बैठ गए धरने पर

किसान संघर्ष समिति से लाभ सिंह उदयपुर, जग्गी महल, हरविदर, बूटा शर्मा, गुरतेज, जरनैल सरोय आदि ने कहा कि पंप द्वारा कम तेल डालने पर हमने शिकायत की थी। 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में अधिकारियों व पंप मालिक के साथ मिलीभगत की आशंका है। किसानों ने आरोप लगाया कि पंप मालिक द्वारा पहले भी गड़बड़ी की जा चुकी है। घटना के बाद नापतोल विभाग की टीम भी पहुंची और सैंपल लेकर जांच भी की।

---------------------------------------------

अगर नापतोल विभाग जांच करना चाहता है तो जांच कर सकता है। हमारे द्वारा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की है।

गुरप्रीत सिंह, प्रधान, पेट्रोल पंप एसोसिएशन

---------------------------------

किसानों द्वारा रखी गई तेल की जांच के मामले में पहले जांच की रिपोर्ट हमारे पास आई थी जो ठीक है। वीरवार को फिर जांच की गई है। रिपोर्ट अगर गलत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

रामचंद्र अहलावत, ड्यूटी मजिस्ट्रेट

chat bot
आपका साथी