हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ितों ने जताया रोष

गांव समैन के दो युवकों की पीट-पीट कर की गई हत्या मामले में शामिल अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 11:05 PM (IST)
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ितों ने जताया रोष
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ितों ने जताया रोष

संवाद सूत्र, टोहाना : गांव समैन के दो युवकों की पीट-पीट कर की गई हत्या मामले में शामिल आरोपितों में से एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा ना पकड़े जाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को सदर थाना में रोष जताया। वहीं उन्होंने पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया। ग्रामीण बलवंत ¨सह ने आरोप लगाया कि पुलिस जान बूझकर बाकि आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को गांव नांगला में वाटर व‌र्क्स के पास कुछ युवकों ने गांव समैन के दो युवकों दिलबाग व पवन को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया था। जिन्हें नागरिक अस्पताल से हालत गंभीर होने पर अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया गया था। जिसमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

सदर पुलिस ने घायल पवन की शिकायत पर पांच लोगों जिसमें आजाद, विक्रम, अनमोल, अनूप व कुलदीप के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था। जबकि पवन की बाद में उपचार के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने इस हत्या मामले में आजाद, विक्रम व अनमोल को गिरफ्तार कर लिया था। जिनका तीन दिन का रिमांड लेकर उनसे एक बाइक, एक आल्टो कार, लाठी-डंडे आदि बरामद कर लिये थे। पुलिस द्वारा अन्य आरोपितों को गिरफ्तार ना करने पर शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने सदर थाना में पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की। डीएसपी जोगेंद्र ¨सह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपित अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी