सदर थाना पुलिस कर्मचारियों की डीएसपी ने ली मीटिग, लंबित शिकायतें निपटाने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता फतेहाबाद सदर थाना में डीएसपी सुभाष चंद्र ने थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:17 AM (IST)
सदर थाना पुलिस कर्मचारियों की डीएसपी ने ली मीटिग, लंबित शिकायतें निपटाने के दिए निर्देश
सदर थाना पुलिस कर्मचारियों की डीएसपी ने ली मीटिग, लंबित शिकायतें निपटाने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सदर थाना में डीएसपी सुभाष चंद्र ने थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और जांच अधिकारियों की मीटिग ली। मीटिग में डीएसपी ने पुलिस कर्मचारियों को लंबित शिकायतें जल्द निपटाने के निर्देश दिए। डीएसपी सुभाष चंद्र ने कहा कि मुख्यालय खुद इस पर नजर रख रह रहा है और भविष्य में ऐसी योजना बनाई जा रही है जिससे आने वाली शिकायतों का हर समय स्टेटस देखा जा सकेगा। अगर कोई कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उस पर कार्रवाई होगी।

मीटिग के दौरान थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह, अतिरिक्त थाना प्रभारी विरेंद्र, बड़ोपल चौकी इंचार्ज एएसआइ कपिल सिंह, चौकी इंचार्ज दरियापुर सूर्यकांत, हांसपुर चौकी इंचार्ज राहुल समेत थाना स्टाफ मौजूद था। डीएसपी ने कहा कि रोजाना के काम लाइसेंस, पासपोर्ट की वेरिफिकेशन का काम पेंडिग न रखें। हेल्पलाइन से आने वाली कॉल पर तुरंत कार्रवाई करें। महिला और बच्चों संबंधित अपराध पर तुरंत कार्रवाई करें। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का भी जल्द निपटारा करें। इसके अलावा थानों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मीटिग के दौरान डीएसपी ने सभी जांच अधिकारियों से मामलों से संबंधित जानकारी भी ली और पेंडिग मामलों में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी