12 करोड़ रुपये के होने थे विकास कार्य, आचार संहिता से पहले काम जारी हुआ केवल 5 करोड़ का

जागरण संवाददाता फतेहाबाद लोकसभा चुनाव से पहले नगरपरिषद की बैठक हुई थी। इस बैठक म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:38 AM (IST)
12 करोड़ रुपये के होने थे विकास कार्य, आचार संहिता से पहले काम जारी हुआ केवल 5 करोड़ का
12 करोड़ रुपये के होने थे विकास कार्य, आचार संहिता से पहले काम जारी हुआ केवल 5 करोड़ का

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

लोकसभा चुनाव से पहले नगरपरिषद की बैठक हुई थी। इस बैठक में आगामी दिनों में 12 करोड़ 23 लाख 49 हजार रुपये के विकास कार्य होने थे। लेकिन इस साल लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने के कारण शहर में केवल पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य का वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। काम कब शुरू होगा किसी को पता तक नहीं है। वहीं, अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालियां निशान खड़ा हो रहा है। अधिकारियों को पता था कि इस साल दो चुनाव होने वाले है फिर भी विकास कार्यों पर ध्यान तक नहीं दिया। अगले एक महीने तक कोई भी शहर में विकास कार्य नहीं होगा।

पिछले दिनों नगरपरिषद ने 4 करोड़ रुपये के टेंडर खोले जरूर है लेकिन वर्कर ऑर्डर जारी होगा या नहीं अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। लेकिन अनुमान यही है कि आचार संहिता हटने के बाद ही वर्क ऑर्डर जारी होगा।

---------------------------------

लोकसभा से पूर्व यह जारी हुआ था बजट

पिछले साल और इस साल ये होंगे खर्च

मद में खर्च होंगे 2018-19 2019-20

कर्मचारियों का वेतन 79211645 92449072

विकास कार्य में खर्च 4108875 7650000

अन्य खर्च 30091181 19950000

मरम्मत कार्य 0 2300000

कुल 86329701 122349072

---------------------------------------------

17 सितंबर को खोले टेंडर 4 करोड़ रुपये के

डेढ़ माह देरी से पेंडिग पड़े टेंडरों को भी खोल दिया था। जो टेंडर जुलाई माह में खुलने थे वो सितंबर में खोले गए थे। 20 टेंडरों में से तीन टेंडर रद किए गए और 17 खोले गए। इस पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च होने है। हालांकि किसी मद में खर्च होंगे इसकी लिस्ट जरूर मना ली है लेकिन वर्क ऑर्डर कब जारी होगा अधिकारियों को पता नहीं। अधिकारी चुनाव में व्यस्त होने के कारण काम नहीं हो सकते।

------------------------------------------------

ये खोले गए टेंडर

टेंडर लागत

वार्ड 3 में मरम्मत कार्य 9.98 लाख रुपये

सड़क मरम्मत जगदीश नारंग वाली गली 9.77 लाख रुपये

सीटिग शेड वार्ड - 8 4 लाख रुपये

रिपेयर कार्य मातूराम कॉलनी और सतीश कालोनी 9.99 लाख रुपये

साइन बोर्ड वार्ड-3 2 लाख रुपये

सड़क निर्माण रामफल वाली गली वार्ड -3 10 लाख रुपये

सड़क रिपेयर फैंशन कैंप के पास वार्ड -20 8.32 लाख रुपये

सड़क मरम्मत शॉपिग कॉपलेक्स से पेट्रोल पंप 8.78 लाख रुपये

गली निर्माण वार्ड-24 9.70 लाख रुपये

गली निर्माण एफसीआइ गोदाम से भाटिया कालोनी 4.49 लाख रुपये

सीमेंटिड बेंच वार्ड-एक से 13 10 लाख रुपये

पौधारोपण, सजावटी पौधे 10 लाख रुपये

शौचालय निर्माण नजदीक रवि डाबड़ा पार्क 6.78 लाख रुपये

शिवपुरी में पार्क निर्माण 24.97 लाख रुपये

वार्ड-23 में पार्क मरम्मत कार्य 24.90 लाख रुपये

अनाजमंडी के पीछे पार्क निर्माण कार्य 10 लाख रुपये

पुरानी सब्जीमंडी में बिल्डिग कार्य 4.29 लाख रुपये

-------------------------------------------------------------------

यह प्रोजेक्ट अभी अधर में

-शहर में सीसी कैमरे लगाने का काम।

-शहर में लालबत्ती लगवाने।

-नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें नई लगवाने।

-गलियों में टूटी पड़ी लाइटों को ठीक करवाने।

-शहरवासियों को बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने का काम।

----------------------------------------------

अब आचार संहिता लग चुकी है। टेंडर जो चुके है उसकी संभावना होती है कि वर्क ऑर्डर जारी हो जाए। लेकिन ये कब होगा पता नहीं है। फिर भी प्रयास किया जाएगा कि जल्द से जल्द काम शुरू करवाया जा सके। चुनाव के बाद विकास कार्य में तेजी लाई जाएगी।

पंकज ढांडा

एमई नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी