बिजली लाइन हटाने को लेकर कार्यकारी अभियंता को दी शिकायत

भिरडाना गांव भिरडाना के एक किसान ने अपनी ढाणी के उपर से गुजर रही एलटी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 04:00 AM (IST)
बिजली लाइन हटाने को लेकर कार्यकारी अभियंता को दी शिकायत
बिजली लाइन हटाने को लेकर कार्यकारी अभियंता को दी शिकायत

संवाद सूत्र, भिरडाना : गांव भिरडाना के एक किसान ने अपनी ढाणी के उपर से गुजर रही एलटी बिजली लाइन को हटाने को लेकर निगम के कार्यकारी अभियंता को शिकायत दी है।

भिरड़ाना की ढाणियों मे रहने वाले रणसिंह सहारण ने दी शिकायत मे बताया की उनकी ढाणी रजाबाद नहर के समीप है। कई साल पहले वह गांव मे रहते थे।उस समय बिजली निगम ने उनके एक कमरे के ऊपर से काताखेडी फीडर का एचटी कनेक्शन निकाल दिया। अब उन्होंने वहाँ पर ढाणी बना ली तो यह तारें ढाणी के बिल्कुल उपर से गुजर रही है। इस लाइन की वजह से यहाँ कोई भी बडा़ हादसा ह़ो सकता है। जिससे उनके पशुओं व बच्चों को भी कोई नुकसान पहुंच सकता है।इसलिए इस लाइन को यहां से शिफ्ट किया जाए। रण सिंह ने कहा की जब उन्होंने इस बारे मे जेई से बात की तो निगम के जेई ने लगभग पच्चीस हजार रूपये के एस्टीमेट बनाने की बात कही। रण सिंह ने कहा की वह एक छोटा सा किसान है वह इतने रूपये एस्टीमेट के देने मे बिल्कुल असमर्थ है। अगर इस लाइन के कारण यहां कोई हादसा होता है तो उस हादसे के जिम्मेदार निगम के संबधित अधिकारी ही होंगे। हमारे पास यह शिकायत पहले भी आई थी। निगम के नियमों के मुताबिक एस्टीमेट के पैसे तो किसान को ही देने होते है। इसलिए नियमों से बाहर कोई नहीं जा सकता। तारें अगर ढीली है तो उन्हें कस दिया जाएगा।

प्रमोद मित्तल , जेई , बिजली निगम फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी