सीएम ¨वडो में शिकायत देकर बिजली निगम के जेई पर लगाए आरोप

संवाद सूत्र, टोहाना: गांव जमालपुर शेखां निवासी रामप्रसाद ने विद्युत निगम के जेई द्वारा परेशान करने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 11:23 PM (IST)
सीएम ¨वडो में शिकायत देकर बिजली निगम के जेई पर लगाए आरोप
सीएम ¨वडो में शिकायत देकर बिजली निगम के जेई पर लगाए आरोप

संवाद सूत्र, टोहाना: गांव जमालपुर शेखां निवासी रामप्रसाद ने विद्युत निगम के जेई द्वारा परेशान करने की सीएम ¨वडो में शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह जानबूझकर उसे कार्यालय के चक्कर लगवाकर परेशान कर रहा है। जब चक्कर काटने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं किया तो उसे मजबूरन सीएम ¨वडो में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि रामप्रसाद के नाम से गांव जमालपुर शेखां में उसके घर बिजली मीटर लगा हुआ है, जिसे 10 अगस्त 2017 को बदल दिया गया था। जिसका एमसीओ नंबर 83/1342 है, लेकिन मीटर बदलने की तिथि 1 मार्च 2018 दिखाई गई है और उसपर न तो एसडीओ के हस्ताक्षर है और न ही जेई के। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पर किसी कर्मचारी द्वारा बोगस हस्ताक्षर किए गए है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसका बिजली का बिल उसी एमसीओ नंबर को आधार मानकर बना दिया गया है जो कई हजार रुपये आया हुआ है, लेकिन जेई उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है बल्कि बार-बार चक्कर लगवाकर परेशान कर रहा है। रामप्रसाद ने बताया कि इस बारे जब उन्होंने एसडीओ से भी बात की। लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि निगम के अधिकारियों ने इस तथ्य को छुपाने के लिए दूसरा एमसीओ काट दिया तथा जिसमें दोबारा मीटर बदलने की तारीख 12 सितम्बर 2017 कर दी। इस समस्या के समाधान को लेकर रामप्रसाद ने निगम के कार्यकारी अभियंता को भी पत्र लिखा है। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी