आसमान में छाए बादल, बूंदाबांदी ने गर्मी से दिलाई राहत

रविवार को दोपहर को आसमान में बादल छाने के साथ कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। बूंदाबांदी के बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में इसी तरह मौसम रहेगा। मंगलवार से वीरवार तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जिले भट्टू क्षेत्र के गांवों में बारिश हुई। गांव सिरढ़ान के किासन विनोद ने बताया कि उनके गांव में 3 से 4 एमएम तक बारिश हुई। बारिश अब फसलों के लिए फायदेमंद है। नरमा की फसल पहले बारिश के अभाव में खराब हो रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:16 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:16 AM (IST)
आसमान में छाए बादल,  बूंदाबांदी ने गर्मी से दिलाई राहत
आसमान में छाए बादल, बूंदाबांदी ने गर्मी से दिलाई राहत

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

रविवार को दोपहर को आसमान में बादल छाने के साथ कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। बूंदाबांदी के बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में इसी तरह मौसम रहेगा। मंगलवार से वीरवार तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जिले भट्टू क्षेत्र के गांवों में बारिश हुई। गांव सिरढ़ान के किासन विनोद ने बताया कि उनके गांव में 3 से 4 एमएम तक बारिश हुई। बारिश अब फसलों के लिए फायदेमंद है। नरमा की फसल पहले बारिश के अभाव में खराब हो रही थी।

जिले में रविवार दोपहर को आसमान में बादल छाने के हल्की बूंदाबांदी ने मौसम सुहावना कर दिया है। आसमान में बादल छाने और सुबह ही हल्की बूंदाबांदी से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। ऐसे में सुबह जो 11 बजे जिले का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। जो शाम 4 बजे कम होकर 35 डिग्री पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। जो कम होकर 22 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों ने अनुसार अगले कई दिनों तक मौसम मिजाज इसी तरह का रह सकता है।

---------------------

गेहूं का उठान न होने पर आढ़तियों की बढ़ी चिता

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 4 से 6 मई तक बारिश की संभावना है। वहीं अनाज मंडियों में 30 फीसद गेहूं का उठान नहीं हुआ। इससे आढ़ती परेशानी है। आसमान में बादल छाने के बाद हल्की बूंदाबांदी से आढ़तियों की चिता बढ़ी हुई है। जिला भर की अनाज मंडियों में लाखों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पडा है। आढ़तियों को खुले में पड़ी इस गेहूं के खराब होने का डर सता रहा है।

---

अगले कई दिन इसी तरह रहेगा मौसम का मिजाज

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सरदूल मान का कहना है कि अगले कई दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा। मंगलवार से लेकर वीरवार तक एचएयू के मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में किसान मौसम को देखते हुए नरमा की बिजाई को रोक दे। हो सकते तो कूल बनाकर नरमा की बिजाई करे।

-------------

आगामी 6 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इसको लेकर किसानों को वाट्सएप व अन्य संचार माध्यम से सूचना दे दी है। किसान मौसम के अनुसार खेती करें।

- डा. एमएल खिचड़, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक, एचएयू, हिसार।

chat bot
आपका साथी