टैक्स लगाने को लेकर भड़के व्यापारी, सब्जीमंडी गेट को लगाया ताला

जागरण संवाददाता फतेहाबाद नई सब्जीमंडी में बृहस्पतिवार सुबह व्यापारी बिना किसी टैक्स लग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:13 AM (IST)
टैक्स लगाने को लेकर भड़के व्यापारी, सब्जीमंडी गेट को लगाया ताला
टैक्स लगाने को लेकर भड़के व्यापारी, सब्जीमंडी गेट को लगाया ताला

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

नई सब्जीमंडी में बृहस्पतिवार सुबह व्यापारी बिना किसी टैक्स लगाने को लेकर भड़क गए और मार्केट कमेटी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेट को ताला लगा दिया। व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की बात को सुना। अधिकारियों ने व्यापारियों को शांत करवाते हुए आगे किसी भी कर्मचारी द्वारा नाजायज तंग न करने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी शांत हुए।

व्यापारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी दुकान पर सुबह किसान 8 बैग लहसुन के लेकर आया था। लेकिन लहसुन न बिकने के कारण किसान वापस ले गया। लेकिन मार्केट कमेटी अधिकारी व कर्मचारियों ने कहा कि इसका टैक्स कटवाना होगा। जबकि उसकी दुकान से माल नहीं बिका। आरोप लगाया कि अधिकारी और कर्मचारी बार-बार माल गिनते हैं और बेवजह टैक्स काट रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि फतेहाबाद में आधा माल उतारा जाता है और बाद में दूसरी सब्जी मंडी में लेकर जाते है। लेकिन जिस ट्रक में जो सब्जी आई है उसी मंडी को मानकर टैक्स काटते है। जिसके बाद बृहस्पतिवार को आढ़ती भड़क गए और तालाबंदी कर दी। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी यादविद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों को समझाया। वहीं मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा ने कहा कि जो नियम है उनके अनुसार ही टैक्स लिया जाएगा। आगे से किसी को भी तंग नहीं किया जाएगा। जिसके बाद व्यापारी मान गए और ताला खोल दिया।

chat bot
आपका साथी