बिजली के लंबे कट से व्यापार ठप

संवाद सहयोगी टोहाना भयंकर गर्मी के चलते प्रतिदिन जारी बिजली समस्या को लेकर हरियाणा प्रदे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:26 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:26 AM (IST)
बिजली के लंबे कट से व्यापार ठप
बिजली के लंबे कट से व्यापार ठप

संवाद सहयोगी, टोहाना : भयंकर गर्मी के चलते प्रतिदिन जारी बिजली समस्या को लेकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल विद्युत निगम के कार्यकारी अभियंता से मिला और बिजली समस्या को दूर करवाने की मांग की। शाखा प्रधान राजेंद्र ठकराल के नेतृत्व में युवा विग प्रधान जोनी मेहता, ओकार गर्ग, रमेश गोयल, पवन वधवा, प्रमोद पाहवा, सुभाष गोयल, निखिल जैन, कपिल गर्ग, रिकू बेदी व अमित शर्मा सहित मंडल के सदस्य शामिल थे। प्रधान राजेंद्र ठकराल ने कार्यकारी अभियंता को शहर में लगातार आ रही बिजली की समस्या बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। आए दिन बिजली के लंबे कटों के कारण जहां आमजन परेशान हैं, वहीं व्यापारी वर्ग को भी बिजली के बिना आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग के साथ-साथ लोगों की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के पास शिकायतें आ रही थी कि बिजली निगम के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ सही ढंग से व्यवहार नहीं किया जा रहा है। जबकि शिकायत केंद्र पर समस्याओं बारे अवगत करवाने पर न तो सही जवाब मिलता है। जबकि उनके द्वारा किए गए फोन को अटैंड ही नहीं किया जाता। कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह ने शहरी उपमंडल अधिकारी को बिजली संबंधी समस्याओं को अतिशीघ्र हल करवाने के निर्देश दिए।

----------------------------------

5 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया तो व्यापार मंडल उठाएगा ठोस कदम

हरियाणा प्रदेश व्यपार मंडल के नवनियुक्त प्रधान राजेंद्र ठकराल ने बताया कि बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर वह निगम के कार्यकारी अभियंता से मिले थे, उन्हें समस्याओं बारे अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अभियंता ने बिजली समस्या को हल करवाने के लिए लिए 5 दिन का समय मांगा है। 5 दिन के अंदर-अंदर बिजली के कटों सम्बंधी परेशानियों को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। निगम द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप को जल्द ही एक्टिव किया जाएगा। जिसमें लोगों को शामिल कर बिजली संबंधी जानकारी समय अनुसार दी जाएगी।

........

वर्जन्::::::::::::

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्य बिजली समस्या को लेकर उनसे मिले थे। उन्होंने बिजली संबंधी समस्याओं बारे अवगत करवाया गया है। उनकी समस्या पर जल्द ही गौर फरमाते हुए समाधान करवाया जाएगा। पिछले दिनों लगातार 3-4 बार आए भारी तूफान के चलते अनेक जगह बिजली के खंभे व तारें टूट कर गिरने से यह समस्या जारी है। लगभग 95 प्रतिशत खंबे व तारे ठीक कर दिए गए है। जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर शहरवासियों को बिजली समस्या से निजात दिलवाई जाएगी।

-रणबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम टोहाना।

chat bot
आपका साथी