बराला ने कार्यकर्ताओं संग सुना 'मन की बात' कार्यक्रम

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने गांव डांगरा स्थित अपने निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं सहित सुना। इस दौरान हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या वैक्सीन लगवाने की अपील की है ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 07:00 AM (IST)
बराला ने कार्यकर्ताओं संग सुना 'मन की बात'  कार्यक्रम
बराला ने कार्यकर्ताओं संग सुना 'मन की बात' कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, टोहाना :

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने गांव डांगरा स्थित अपने निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं सहित सुना। इस दौरान हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या वैक्सीन लगवाने की अपील की है ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मेरा पानी- मेरी विरासत, जल जीवन विषय माध्यम से ऐतिहासिक पहल की गई है। उन्होंने कहा कि युवा, समाज और राष्ट्र को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है, हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं को स्वास्थ्य विभाग के साथ आकर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप लगवाने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके। इस अवसर विजय शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष सनियाना, निजी सचिव कृष्ण नैन, पूर्व सैनिक रामप्रताप, जयलाल, ईश्वर सिंह, जितेन्द्र हंसेवाला, बीरभान समैण, लाभ सिंह अमानी, बलविदर सैनी, जगजीत हुड्डा, कुलवंत सिंह डांगरा, कुलदीप सिंह डांगरा, जिले सिंह बराला, कुलदीप मादूआना, शुभम सागू, गिन्द्र अमानी, सुरेश गाजुवाला, बलकार अमानी आदि मौजूद थे।

गांव बड़ोपल में भाजपाइयों ने सुनी 'मन की बात' जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

गांव बड़ोपल के बूथ नंबर 146 पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी। इस दौरान फतेहाबाद ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बूथ के अध्यक्ष रामनिवास पूनिया की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम रेडियो पर सुना। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वेद फुलां विशेष तौर पर पहुंचे। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुमित गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 सालों में भारत को विश्व का अग्रणी देश बना दिया है। देश में अनेक व्यवस्थाओं में बदलाव हुए। किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर बिकने लगी। गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने के साथ स्वरोजगार के लिए करोड़ों रुपयों का ऋण आवंटित किया जा रहा है। मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जाने वाली होती है। इस मौके पर सुरेश शर्मा, चंद्र मोहन बिश्नोई, अमीचंद सुथार, सुभाष सोलंकी, सुभाष कूंट, ओम प्रकाश सैन, रामेश्वर गोदारा, ओम प्रकाश भादू, कृष्ण जांगु, राजीव भादू, पवन जांगू, पवन सींवर, दिनेश जांगु, नवीन कड़वासरा, विकास सोलंकी व विकास देहडू जी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी