प्ले स्कूलों में बच्चों को शिक्षित करने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर ले रहीं प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी टोहाना प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में तब्दील करने जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 10:39 PM (IST)
प्ले स्कूलों में बच्चों को शिक्षित करने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर ले रहीं प्रशिक्षण
प्ले स्कूलों में बच्चों को शिक्षित करने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर ले रहीं प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, टोहाना : प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में तब्दील करने जा रही है। ऐसे में अब आंगनबाड़ी वर्कर इन प्ले स्कूलों में बच्चों को शिक्षित करने का काम करेगी। जिसके लिए आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को इन दिनों सर्दी के मौसम में प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी का कहर समाप्त होते ही आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में तबदील कर वहां आने वाले बच्चों को प्राथमिक तौर पर शिक्षित किया जा सके। बेशक आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को एक बार पहले प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जबकि अब उन्हें फालोअप के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वह शिक्षण के कार्य में पूरी तरह से निपुण हो। इसी कड़ी में दमकौरा रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दूसरे भवन में इन दिनों सुपरवाइजर कर्मजीत इन आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को फोलोअप प्रशिक्षण दे रही है। उनका कहना है कि सर्कल स्तर पर आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर 17 जनवरी से 28 जनवरी तक जारी रहेगा। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी वर्करों को समझाया जाएगा कि किस प्रकार से वे बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई करवाएं, ताकि बच्चों का बौद्धिक स्तर भी ऊंचा उठ सके। उन्होंने बताया कि टोहाना खंड की आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को चार अलग-अलग तरह की फालोअप ट्रेनिग करवाई जा रही है। जिसमें टोहाना अर्बन व रुरल सर्कल को प्री व प्ले स्कूल एजुकेशन के तहत फालोअप प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें पूर्ण प्राथमिक शिक्षा क्यों जरूरी है, सर्वांगीण विकास में शामिल शिक्षा क्यों जरूरी है। वहीं सर्वांगीण विकास में शामिल विभिन्न विकास जैसे शारीरिक विकास, भाषा विकास, बौद्धिक विकास, सामाजिक और भावनात्मक विकास व रचनात्मक विकास सहित माताएं व अभिभावक बच्चे की शिक्षा में कैसे मदद करें आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी