भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर, 100 यूनिट एकत्रित

By Edited By: Publish:Sun, 18 Mar 2012 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2012 08:16 PM (IST)
भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर, 100 यूनिट एकत्रित

फोटो : 18 एफटीडीपी 09 : रतिया : शिविर में रक्तदान करते नागरिक।

रतिया, संवाद सहयोगी : भारत विकास परिषद की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 रक्तदानियों ने रक्तदान दिया। पीजीआई रोहतक से आई टीम ने रक्त यूनिट एकत्रित किए जाने की कार्रवाई की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मदर इंडिया स्कूल के बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम एचएस भाटिया ने कहा कि रक्त दान महादान है। रक्तदानियों द्वारा दान किया गए रक्त की एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। इसलिए रक्त दान अवश्य करना चाहिए। परिषद के रक्तदान प्रकोष्ठ के प्रातीय संयोजक छबीलदास महता ने कहा कि परिषद मानव हित को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी कार्य कर रही है। परिषद के अध्यक्ष राजीव चुघ ने कहा कि रतिया क्षेत्र में परिषद सेवा भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर रवि महता, राजीव धमीजा, लक्ष्मण रिंकू, सौरभ गोयल, नरेश गोयल, देवराज गोयल, विपिन गोयल, एनके गोयल, भगवानदास, राजकुमार गर्ग व सतपाल सेठी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी