82 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र टोहाना पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवनंदी गोशाला समिति द्वार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:00 PM (IST)
82 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
82 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, टोहाना :

पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवनंदी गोशाला समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर टोहाना रतन की उपाधि से अलंकृत डा. शिव सचदेवा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मार्के¨टग बोर्ड के डीएमईओ मनोहर भारती उपस्थित हुए। उन्होंने शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिवनंदी गोशाला कमेटी संयोजक धर्मपाल सैनी ने आए अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि डा. शिव सचदेवा ने शिवनंदीशाला समिति द्वारा इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि समिति सदस्य गोसेवा के साथ मानव सेवा कर रही है। शिविर में 82 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिसमें 14 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया है। जिसमें एसवीएम स्कूल के निदेशक बलदेव सैनी ने 52वीं बार, कृष्ण कुमार ने 27वीं, जगसीर सैनी ने 31वीं, रूप सैनी ने 22वीं, अनिल व कर्मवीर पहलवान ने दसवीं बार, एसएस स्कूल की उपमुख्याध्यापिका कमलेश सैनी ने दूसरी बार तथा दीपक, विजय व सौरभ ने पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर नंदीशाला संरक्षक दलीप ¨सह, प्रधान बंसी सैनी, भाजपा एससी मोर्चा के शहरी अध्यक्ष जगमेल कटारिया, बलदेव सैनी, कृष्ण सैनी, महेंद्र ¨सह, सरदारा राम, जतिन बत्रा, विजयरतन सैनी, संजय सैनी, रूप सैनी, कुलदीप नैन, कुलदीप ¨सह, बीरू, कर्मवीर, कोकी, हिमांशु, सत्ती, बलकार सैनी, एवं युवा शक्ति टीम से जगसीर, रवि कुमार, राकेश, मनदीप, ¨बटू, प्रवीन, जोनी, सतवीर, अमन, पुनीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी