7.5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और पशुचारा जलकर राख

संवाद सूत्र रतिया सरदूलगढ़ रोड पर केटी कालेज के पास आग लगने से नाजर सिंह की ढाई एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 10:36 PM (IST)
7.5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और पशुचारा जलकर राख
7.5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और पशुचारा जलकर राख

संवाद सूत्र, रतिया:

सरदूलगढ़ रोड पर केटी कालेज के पास आग लगने से नाजर सिंह की ढाई एकड़ व मक्खन सिंह की पांच एकड़ गेहूं की फसल जल गई। किसानों का आरोप है कि हादसा खेतों में गुजर रही बिजली की तारों के शार्ट सर्किट के चलते हुआ। वहीं गांव नथवान में अज्ञात कारणों के चलते खेतों आग लगने से किसान जग्गा सिंह का चार एकड़ में पड़ा गेहूं का भूसा जल गया। बाद में लोगों ने फायर बिग्रेड की गाडि़यों के सहयोग से आग पर काबू पाया। वेल्डिग के दौरान कंबाइन में लगी आग

बुढ़लाडा रोड पर शहीद देवेंद्र सिंह पार्क के पास एक मेकैनिक की दुकान पर एक कंबाइन ठीक होने के लिए आई थी। जब मेकैनिक कंबाइन को वेल्डिग कर रहा था तो उस समय अचानक वेल्डिग के दौरान कंबाइन के एक हिस्से में आग लग गई। जिससे वहां लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी