थाना से 50 मीटर दूर फुटकर विक्रेता आपस में भिड़े, जमकर चले लात-मुक्के

शहर की मल्टीपर्पस पार्किंग के बाहर अवैध रूप से स्टॉल लगाकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 10:02 PM (IST)
थाना से 50 मीटर दूर फुटकर विक्रेता आपस में भिड़े, जमकर चले लात-मुक्के
थाना से 50 मीटर दूर फुटकर विक्रेता आपस में भिड़े, जमकर चले लात-मुक्के

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहर की मल्टीपर्पस पार्किंग के बाहर अवैध रूप से स्टॉल लगाकर सामान बेच रहे फुटकर विक्रेता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच 10 मिनट तक जमकर लात-मुक्के के चले। लोग इस दौरान तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी पुलिस थाना में सूचना नहीं दी। वारदात थाना से मात्रा 50 मीटर दूर हुई। सूचना के बाद जब पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। देर शाम तक किसी भी पक्ष की तरफ से शहर थाना में शिकायत नहीं दी गई थी।

दोनों पक्षों के बीच विवाद का कारण सामान के रेट को लेकर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक फुटकर संचालक के पास जब ग्राहक खड़े थे तो दूसरे ने ग्राहक को कम रेट में सामान देने का कहकर पास बुला लिया। जिसके बाद दोनों फुटकर विक्रेताओं के बीच शुरू हुई गाली-गलौज मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ने एक-दूसरे के सामान की स्टॉल को बीच सड़क पर पलट दिया। इसके चलते थाना रोड पर दोनों तरफ जाम की स्थिति हो गई।

-------

अवैध रूप से लग रही हैं स्टॉल :

थाना रोड पर मल्टीपर्पस पार्किंग के बाहर अवैध रूप से स्टॉल लग रही हैं। पार्किंग ठेकेदार महीना का 10 हजार रुपये किराया लेकर स्टॉल लगवा रहे हैं। पिछले दिनों उपायुक्त ने दुकानदारों की मांग पर स्टॉल हटवाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद हटा दिया गया था, लेकिन अब फिर से स्टॉल लगनी शुरू हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी