रोडवेज विभाग में चालक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता फतेहाबाद रोडवेज विभाग में चालक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर साढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:17 AM (IST)
रोडवेज विभाग में चालक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये ठगे
रोडवेज विभाग में चालक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

रोडवेज विभाग में चालक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। यह ठगी किसी और ने नहीं की बल्कि पंचकूला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में कार्यरत क्लर्क ने की है। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव ढिगसरा निवासी सुल्तान सिंह ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद में बतौर अस्थाई ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। उसने हरियाणा रोडवेज मे ड्राइवर पद के लिए फार्म भरा हुआ था। शिकायत में बताया कि 8 अगस्त 2017 को लिखित में परीक्षा हुई और 7 अगस्त 2017 को ड्राइविग टेस्ट भी हो गया। जिसमें वह पास भी हो गया। इसी दौरान सुल्तान ने स्वास्थ्य विभाग में अपने साथ काम करने वाले रमेश से संपर्क साधा। उसने कहा कि पंचकूला में उसका जानकार है जो इंटरव्यू में पास कर देगा। इसके लिए रुपये देने पड़ेंगे। रमेश में पंचकूला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में तैनात क्लर्क कर्ण से संपर्क किया। 30 दिसंबर 2017 को कर्ण फतेहाबाद आया नागरिक अस्पताल के बाहर चाय की कैंटीन में ड्राइवर के पद के लिए 7 लाख रुपये मांगे। जिसके बाद तय हुआ कि 3.5 लाख रुपये पहले देंगे और शेष राशि नौकरी लगने के बाद दी जाए। सुल्तान ने किसी तरह कर्ण को साढ़े तीन लाख रुपये उसके खाते में डलवा दिया। आरोप है कि 3 मार्च 2018 को चालक पद की लिस्ट आउट हो गई जिसमें सुल्तान का नाम नहीं था। इसके बाद रमेश व सुल्तान ने संपर्क किया लेकिन फोन नहीं उठाया। इस दौरान दोनों पंचकूला गए। कर्ण ने उन्हें चेक दे दिया। लेकिन यह चेक बाद में बाउंस हो गया। जिसके बाद ना तो कर्ण फोन उठा रहा और ना ही रुपये दे रहा है। सुल्तान ने इस मामले में पहले शिकायत भी दी। लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। सुल्तान ने कोर्ट के माध्यम से याचिका लगाई ओर अब शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

----

घटना का शिकायत आ गई है। जांच जारी है। जल्द ही इस मामले में कर्ण से पूछताछ की जाएगी।

एएसआइ वेदपाल, जांच अधिकारी

chat bot
आपका साथी