18 पार्षदों को विकास कार्यो के लिए मिलेगें आठ करोड़ 86 लाख रुपये

जिला परिषद के गठन के बाद पहली बार प्रत्येक पार्षद को अपने क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 11:15 PM (IST)
18 पार्षदों को विकास कार्यो के लिए मिलेगें आठ करोड़  86 लाख रुपये
18 पार्षदों को विकास कार्यो के लिए मिलेगें आठ करोड़ 86 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला परिषद के गठन के बाद पहली बार प्रत्येक पार्षद को अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ग्रांट जारी होगी। जिला परिषद की बैठक सोमवार सुबह 10 बजे लघु सचिवालय में होगी। परिषद के पास 8 करोड़ 86 लाख रुपये की ग्रांट आई हुई। वो सभी 18 पार्षदों को समान रूप से वितरित की जाएगी। जो करीब 49 लाख 22 हजार रुपये होगी। इससे पार्षद अपने क्षेत्र में इच्छानुसार कार्य करा सकेंगे। विदित रहे कि ग्रांट के बंटवारे व बजट को लेकर पहले भी कई बार चर्चा हुई। पहले कुछ पार्षदों ने विकास न होने से खफा होकर जिला परिषद की चेयरपर्सन गीता नांगली से बजट जारी करने की पावर वापस सदन को दे दी थी। अब जिला परिषद की बैठक में सभी सदस्य उक्त बजट पर चर्चा करते हुए उसे जारी करेंगे। चेयरपर्सन गीता नांगली ने बताया कि हाउस में बजट के अलावा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें मुख्यत: चेयरपर्सन की गाड़ी के तेल व ड्राइवर के वेतन शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के सभी जिलों में चेयरपर्सन को गाड़ी का तेल व ड्राइवर का वेतन दिया जाता है, लेकिन फतेहाबाद में ऐसा नहीं होने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि उसके पिछले दो सालों का तेल का खर्च मामला भी बैठक में उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी