बनमंदोरी में 1. 75 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य

संवाद सूत्र भट्टूकलां जनहित सर्वोपरि है इसलिए जनसेवक बनकर क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:18 AM (IST)
बनमंदोरी में 1. 75 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य
बनमंदोरी में 1. 75 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

जनहित सर्वोपरि है, इसलिए जनसेवक बनकर क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा अपडेट रहकर भलाई का कार्य करेंगे और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी। गांव के विकास में ही राष्ट्र का विकास है। यह बात विधायक दुड़ाराम ने शुक्रवार को फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बनमंदोरी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही। विधायक ने 1.75 करोड़ से भी अधिक की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

-------------------------

ये होंगे विकास कार्य

-गांव में बनी लाइब्रेरी से जोहड़ तक आरसीसी पाईप द्वारा गंदे पानी की निकासी।

- मेहूवाला मोड़ से रामकुमार ज्याणी के घर तक गली का निर्माण।

-मेहूवाला मोड़ से डिग रोड पर फिरनी का निर्माण।

-46 कार्यों जैसे नव निर्मित एक दर्जन से अधिक गलियां फिरनी, शमशान भूमि की चार दीवारी।

-शेड, ढाणियों में जाने वाले रास्तों, चौक, सेवा केंद्र, जीप स्टैंड बनाने।

-क्यू सेंटर, व्यायामशाला आदि विभिन्न परियोजनाओं।

-----------------------

ये थे मौजूद

इस अवसर पर गुरमुख, सरपंच सुरेंद्र, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि जसवंत माचरा, भट्टूमंडी सरपंच बंसी लाल, उग्रसैन, जगदीश, ब्रह्मानंद गोयल, आत्मा राम, सज्जन सांई, कोहर सिंह सिरढ़ान, महेंद्र माचरा, देवीलाल सांई, सुरेन्द्र बिश्रोई, कृष्ण माचरा, राज माचरा, संजय सिगला, सतपाल बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी