भूमि विवाद में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: गांव धांगड़ में मंगलवार शाम को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 01:02 AM (IST)
भूमि विवाद में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस
भूमि विवाद में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: गांव धांगड़ में मंगलवार शाम को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों को सदर थाना में लाया गया। बताया गया है कि गांव धांगड़ में 23 मरले जमीन है, जिस पर गांव धांगड़ निवासी हरनाम ¨सह का कब्जा है। हरनाम ¨सह के मुताबिक वह लंबे से समय से जमीन का मालिक व काबिज है। वहीं इस जमीन को अब सदलपुर के किसी व्यक्ति ने खरीद लिया है। जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी गई, उसका इस जमीन पर कब्जा नहीं है। इसलिए खरीदार पक्ष किसी भी तरह से जमीन को हरनाम ¨सह के कब्जे से छुड़वाना चाहता है। इसलिए गांव सदलपुर से कुछ लोग मंगलवार शाम को इस जमीन पर आ पहुंचे और वहां लगी लोहे की तार हटा दी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गई। तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेते हुए कहा कि किसी को शांति व व्यवस्था बिगाड़ने की छूट नहीं दी जा सकती। यदि कोई विवाद है तो कोर्ट के माध्यम से सुलझाएं। सदर थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने कहा कि पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। जो भी संभव होगी, वह कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी