70 फीसदी शहरवासियों ने भरा हाउस टैक्स

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शहरवासी बिजली बिल तो पूरा भरते ही हैं, हाउस टैक्स भरने में भी पीछे नहीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 01:27 AM (IST)
70 फीसदी शहरवासियों ने भरा हाउस टैक्स
70 फीसदी शहरवासियों ने भरा हाउस टैक्स

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शहरवासी बिजली बिल तो पूरा भरते ही हैं, हाउस टैक्स भरने में भी पीछे नहीं हैं। तभी तो सरकार द्वारा दी गई छूट का पूरा फायदा उठाते हुए 70 फीसदी यूनिट का हाउस टैक्स भर दिया है। अब सरकारी भवनों, राजनीतिक घरानों के साथ खाली प्लाट का हाउस टैक्स बकाया है। उसके आने की उम्मीद कम है। शहर में करीब 24 हजार 400 यूनिट है, जिसमें से अब तक 16 हजार 200 यूनिट का 3 करोड़ 75 लाख रुपये हाउस टैक्स आ गया है। खाली प्लाट के मालिक हाउस टैक्स भर देते तो यह संख्या 90 फीसदी तक हो सकती है। तीन महीनों से चली आ रही हाउस टैक्स में भारी छूट की समय सीमा अब 30 अप्रैल को पूरी हो जाएगी। वैसे आज बृहस्पतिवार के बाद शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों का सरकारी अवकाश है। इसलिए नियमानुसार एक दिन ही बचा हुआ है। लेकिन नगर परिषद के ईओ ओपी सिहाग ने कर्मचारियों को छुट्टी के दिन भी काम करने का निर्देश दिए है, ताकि शहरवासियों को परेशानी न आए। वैसे छूट के कम दिन रहने के कारण नगर परिषद में हाउस टैक्स जमा करवाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार को तीन लाख रुपये हाउस टैक्स के भरे गए।

--हर साल एक करोड़ रुपये हाउस टैक्स

शहर का रिकार्ड आनलाइन होने के बाद अब नगर परिषद को हर साल एक करोड़ रुपये हाउस टैक्स मिलेगा। पहले रिकार्ड न होने के कारण हाउस टैक्स कम मिलता था।अब रिकार्ड मौजूद है तो उन्हें हाउस टैक्स भेजने के लिए भी नोटिस भेजा जा सकता है।

--वैसे तो तीन दिनों की छुट्टी है, लेकिन मैंने कर्मचारियों को कहा है कि शहरवासियों व नगर परिषद के हित में वो तीनों दिनों के अवकाश में भी काम करें, ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। मेरी शहरवासियों से अपील है कि वे सरकार द्वारा दी गई 25 फीसदी छूट का फायदा उठाते हुए शहर के विकास के लिए 30 अप्रैल तक हाउस टैक्स भर दें।

- ओपी सिहाग, ईओ, नगर परिषद।

chat bot
आपका साथी