दाखिला न देने पर अभिभावक मिले खंड शिक्षा अधिकारी से

संवाद सूत्र, रतिया: निजी स्कूल संचालकों द्वारा 134ए के तहत चयनित हुए बच्चों को दाखिला देने में आनाक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 01:01 AM (IST)
दाखिला न देने पर अभिभावक मिले खंड शिक्षा अधिकारी से
दाखिला न देने पर अभिभावक मिले खंड शिक्षा अधिकारी से

संवाद सूत्र, रतिया: निजी स्कूल संचालकों द्वारा 134ए के तहत चयनित हुए बच्चों को दाखिला देने में आनाकानी करने व भ्रांतियां फैलाने को लेकर अभिभावकों का शिष्टमंडल खंड शिक्षा अधिकारी से मिला। ओमप्रकाश अलीका, राजेन्द्र कुमार, धर्मपाल, मोहन लाल, विनय कुमार, दीपक, रजनी रानी, राज रानी, प्रियंका व अन्य अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी रमेश दहिया के समक्ष रतिया क्षेत्र के अनेक निजी स्कूल संचालकों द्वारा उनके बच्चों को अलाट किए गए स्कूलों में दाखिला न दिए जाने का आरोप लगाया और बताया कि दाखिला लेने को लेकर अनेक प्रकार की भ्रांतियां फैला रहे है। उन्होंने फतेहाबाद रोड पर स्थित एक निजी अकादमी में दाखिला न देने की बात को भी प्रमुखता से उठाया तो उपरोक्त अकादमी को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने भी अपनी असमर्थता जाहिर की। अभिभावकों के आक्रोश को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त अभिभावकों को शांत किया और स्पष्ट तौर पर कहा कि जो स्कूल बच्चों को अलॉट किए गए हैं। उन्हीं स्कूलों में बच्चों को दाखिला दिया जाएगा, अगर कोई भी स्कूल संचालक उनके बच्चों को दाखिला नहीं देता तो उस संचालक की बात उनसे करवाएं, ताकि स्थिति स्पष्ट हो पाए। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को अपना मोबाइल नंबर भी अलाट किया और स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर कोई भी निजी स्कूल संचालक दाखिला देने में आनाकानी करता है तो उसके मोबाइल पर तुरंत सूचना दें।

chat bot
आपका साथी