कृषि यंत्रों का निकाला ड्रा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फतेहाबाद किसानों के खेत समतल करने के लिए लेजर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 01:00 AM (IST)
कृषि यंत्रों का निकाला ड्रा
कृषि यंत्रों का निकाला ड्रा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फतेहाबाद किसानों के खेत समतल करने के लिए लेजर लेवलर चलाता है। यह कार्य कस्ट हाई¨रग पॉलिसी के तहत किसान से 10 घंटे के 1075 रुपये लेकर व डीजल किसान से लेकर सेवाप्रदाता के माध्यम से किया जाता है। सेवाप्रदाता के चयन के लिए जिला फतेहाबाद के 11 लेजर लेवलर चलाने के लिए टेंडर नोटिस द्वारा सेवाप्रदाता से ड्राइवर सहित ट्रैक्टर के 10 घंटे के कार्य के लिए रेट के टेंडर मांगे गए थे। इस संबंध में 14 सेवाप्रदाता ने आवेदन किया था। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. जेके आभीर की अध्यक्षता में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फतेहाबाद द्वारा मांगे गए टेंडर खोले गए, जिसमें हरप्रीत ¨सह ढाणी भीमा बस्ती का टैंडर 2370 रुपये प्रति 10 घंटे सबसे कम पाया गया। इस मौके पर विभाग के उपनिदेशक डॉ. बलवंत सहारण, कृषि विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सहित टेंडर भरने वाले सेवाप्रदाता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी