सीएमओ ने मलेरिया रोग जागरूकता अभियान को दिखाई हरी झंडी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया रोग जाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST)
सीएमओ ने मलेरिया रोग जागरूकता अभियान को दिखाई हरी झंडी
सीएमओ ने मलेरिया रोग जागरूकता अभियान को दिखाई हरी झंडी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया रोग जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान को सिविल सर्जन डॉ. अशोक चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के तहत नर्सिंग स्कूल की छात्राओं व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। हमने यह ठाना है, मलेरिया को मिठाना है। इस नारे को संकल्प के साथ लें। ग्राम पंचायत व नगरपालिका से अनुरोध है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा दें। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ. हनुमान ¨सह भी मौजूद थे।

सीएमओ डॉ. अशोक चौधरी व उप सिविल सर्जन डॉ. हनुमान ¨सह ने संयुक्त रूप से बताया कि मलेरिया रोग लोगों के स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है। जिला फतेहाबाद में वर्ष 2015 में 107, वर्ष 2016 में 59 मलेरिया केस थे, जबकि वर्ष 2017 में अब तक 2 मलेरिया के केस है। उन्होंने बताया कि मलेरिया प्लाजमोडियम कीटाणु के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से फैलता है। व्यक्ति को सर्दी के साथ तेज बुखार आना, रोगी के सिर में तेज दर्द होना, बदन दर्द होना व उल्टी आना, पसीने के साथ बुखार का उतर जाना इस रोग के मुख्य लक्षण है। हरियाणा में मुख्यत: 2 प्रकार के मलेरिया केस मिलत हैं- प्लाजमोडियम वाईवेक्स व प्लाजमोडियम फेलसीपरम। उन्होंने बताया कि बुखार होने या फिर मलेरिया के लक्षण नजर आने पर रोगी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, नागरिक अस्पताल, उपस्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कर्मी से रक्त की जांच करवानी चाहिए। यदि जांच में मलेरिया पॉजीटिव आता है तो मूल उपचार लेना चाहिए। इसका ध्यान रखना अति आवश्यक है। मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर उपसिविल सर्जन डॉ. संगीता अबरोल, डॉ. सुनीता सोखी, डॉ. विष्णु मित्तल, अमरीता, कश्मीरी लाल, सत्यनारायण, पटेल ¨सह, नरेन्द्र खरब, दलीप ¨सह, सुरेन्द्र सुलीखेड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी