मृत महिला की फोटो लगाकर बनाई फेसबुक आईडी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद शहर के नहर कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी है कि किसी व्यक्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
मृत महिला की फोटो लगाकर बनाई फेसबुक आईडी
मृत महिला की फोटो लगाकर बनाई फेसबुक आईडी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

शहर के नहर कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी है कि किसी व्यक्ति ने उसकी मृत पत्नी की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आइडी बना ली है। युवक ने शहर पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। शहर पुलिस ने जांच के लिए मामले को सायबर सेल को शिकायत भेज दी है।

शिकायत में नहर कॉलोनी निवासी युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक आईडी बनाई हुई है, जिस पर प्रोफाइल पिक्चर उसकी स्वर्गीय पत्नी की लगी है। उसे जब इस बारे में पता चला तो उसने आईडी चेक की, मगर उसके सभी फीचर लॉक मिले। शिकायतकर्ता ने कहा कि इससे उसकी भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे।

--जांच करना पुलिस के लिए बनी पहेली

सायबर सेल के अधिकारियों की माने तो फेसबुक का कंट्रोल अमेरिका से होता है। जांच के लिए आइपी एड्रेस चाहिए होता है। उसके बाद ही पता चल सकता है कि आइडी किसने बनाई और कहां से चल रही है। फिलहाल सायबर सेल अपने स्तर पर जांच कर रहा है।

-------

मृत महिला की फोटो लगाकर फेसबुक आइडी बनाने की शिकायत आई है। जांच के लिए मामले को सायबर सेल के पास भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

- एएसआई जगदीश चंद्र

कार्यकारी शहर थाना प्रभारी फतेहाबाद

chat bot
आपका साथी