150 लोगों दांतों की जांच

फतेहाबाद गुरुद्वारा ¨सह सभा में गुरु गो¨बद ¨सह जी के चारों साहिबजादों , म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:41 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:41 AM (IST)
150 लोगों दांतों की जांच
150 लोगों दांतों की जांच

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

गुरुद्वारा ¨सह सभा में गुरु गो¨बद ¨सह जी के चारों साहिबजादों , माता गुर्जर कौर, दीवान टोडर मल व भाई मोतीराम मेहरा को समर्पित दंत जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. श्रवण वर्मा व डा. अनीता वर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 150 के करीब लोगों के दांतों की जांच की गई। इस अवसर पर दवाएं भी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा दी गई। शिविर में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अलावा यूथ खालसा सोसायटी के सदस्यों ने भी अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर डा. श्रवण वर्मा ने कहा कि जिस तरह हम अपने शरीर की देखभाल करते हैं उसी तरह ही जरुरी है कि हम अपने दांतों की भी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि हमें दिन में दो बार टूथब्रुश अवश्य करना चाहिए। इसके अलावा खाना खाने के बाद भी दांतों को अच्छी तरह से साफ करें। इसके अलावा अपने डॉक्टर से दांतों की जांच करवाते रहना चाहिए। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान हरचरण ¨सह एडवोकेट, महासचिव महेंद्र ¨सह वधवा, महेंद्र ¨सह ग्रोवर, कुलवंत ¨सह जोहल, हरमीत ¨सह, राजमोहर ¨सह, बलदेव ¨सह, कर्नल एचएस संधू, हर¨मद्र ¨सह, गुरशरण ¨सह मोंगा सहित अनेक संगत उपस्थित थी। महासचिव महेंद्र ¨सह वधवा ने बताया कि 23 दिसंबर को हृदय रोग, बीपी व शुगर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी