खुला दरबार लगाकर पेंशन की सुनीं समस्याएं

संवाद सूत्र, रतिया: बीडीपीओ कार्यालय में बृहस्पतिवार को पेंशन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए खु

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 06:18 PM (IST)
खुला दरबार लगाकर पेंशन की सुनीं समस्याएं

संवाद सूत्र, रतिया: बीडीपीओ कार्यालय में बृहस्पतिवार को पेंशन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए खुले दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में विभिन्न ग्रामीणों के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा यादव ने लोगों की विभिन्न पेंशन समस्याओं का समाधान किया। इन्द्रा यादव ने बताया की मुख्यमंत्री व उपायुक्त के निर्देश पर जिले के प्रत्येक खंड में हर माह एक दिन पेंशन संबंधित खुला दरबार आयोजित किया जाना है। जिसमें नई बुढ़ापा, दिव्यांग, विधवा पेंशन बनवाने, गलत नाम ठीक करवाने, पेंशन ना मिलने वाले लोगों की समस्याएं सुनने व पेंशन से संबधित बैंक की समस्याए सुनी जाएगी। रतिया उपमंडल के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें सैंकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने बताया की समस्याएं सुनने के लिए बकायदा उपमंडल स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है । इस अवसर पर बीडीपीओ रविन्द्र दलाल, ब्रह्मदास, प्रकाश, लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी