मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन से मिलेगा नागरिक अधिकार मंच

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों पर किए जा रहे अत्याचारों, झूठे मुकदमों व लो

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 06:00 PM (IST)
मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन से मिलेगा नागरिक अधिकार मंच

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों पर किए जा रहे अत्याचारों, झूठे मुकदमों व लोगों के अधिकारों के हनन को लेकर नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल 31 मई को फतेहाबाद आ रहे मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन से मिलेगा और ज्ञापन सौंपेगा। यह निर्णय पटवार भवन में आयोजित नागरिक अधिकार मंच की बैठक में लिया गया। बैठक में हाल ही में पुलिस की कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पार्षद जसवंत कांगड़ा ने की व संचालन मंच के संयोजक मोहन लाल नारंग ने किया। नारंग ने बताया कि 22 मई को नगरपरिषद चुनावों के दौरान फर्जी मतदान का विरोध करने पर शहर के दो युवाओं की पुलिस द्वारा निर्मम पिटाई, गांव भिरड़ाना के सरपंच के साथ बदसलूकी व उन पर झूठे मुकदमें बनाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। इन घटनाओं से आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों में भी दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पुलिस द्वारा वकीलों के साथ दु‌र्व्यवहार किया गया था। भूना व रतिया में भी पुलिस ज्यादत्तियों व झूठे मुकदमे बनाने के कई मामले सामने आए हैं। इन सबको लेकर नागरिक अधिकार मंच ने कड़ी आपत्ति जताई और निर्णय लिया कि मंच मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन से मिलकर उन्हें उक्त सभी मुद्दों से अवगत करवाकर कार्रवाई की मांग करेगा। बैठक में देवीलाल एडवोकेट, का. हरनाम ¨सह, महेन्द्र धारनियां एडवोकेट, दुष्यंत शर्मा, राजीव सेतिया, मनफूल ढाका, मदन लाल नारंग, पुष्पराज एडवोकेट, अनूप झंडई, रामनिवास शर्मा, दलबीर ¨सह आजाद, कर्मचारी नेता बेगराज, महेन्द्र मदान, हंसराज, पुरूषोतम झंडई, मलकीत तूर, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी