शर्मिला बनी बेस्ट एथलीट

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : चौधरी मनीराम गोदारा महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा की वार्षिक खेलकूद प्रत

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 01:01 AM (IST)
शर्मिला बनी बेस्ट एथलीट

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : चौधरी मनीराम गोदारा महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीकॉम फाइनल की छात्रा शर्मिला ने बेस्ट एथलीट का खिताब जीता। भोडि़याखेड़ा स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित हुए समापन कार्यक्रम में टोहाना आईजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणधीर ¨सह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्नेह नंदा ने की। मंच संचालन पंजाबी विभागाध्यक्ष प्रो. सुखविन्द्र ¨सह ने किया। खेल प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. लखबीर कौर ने महाविद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए छात्राओं की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. रणधीर ¨सह ने कहा कि खेल महोत्सव के दौरान छात्राओं की प्रतिभा का स्तर सराहनीय रहा है, जिसके लिए कॉलेज प्रबंधन और खेल प्रकोष्ठ प्रभारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव में जितनी भी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने भागीदारी की उनमें उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया, जो काबिले तारीफ है। दूसरा छात्राओं ने एक टीम की तरह प्रतियोगिताओं में हार-जीत की भावना से उपर उठकर भाग लिया, जो उनमें सहयोगात्मक रवैये को प्रदर्शित करता है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. स्नेह नंदा ने आए हुए अतिथिगणों का स्वागत किया। साथ ही सफल आयोजन के लिए खेल प्रकोष्ठ, स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी प्रतिभा को निखारने में कॉलेज प्रबंधन किसी तरह की कमी उनके सामने नहीं आने देगा। इस अवसर पर प्रो. सीताराम शर्मा, प्रो. केके डूडी, प्रो. नरेश सचदेवा, प्रो. केएस गिल, प्रो. बहादुर, प्रो. नसीब रंगा, डॉ. मीत, मिनाक्षी दहिया, प्रियंका ¨सगला, इन्द्राणी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

--हर खेल में दिखा शर्मिला-बाला का जलवा

खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुई प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में बीकॉम फाइनल की शर्मिला प्रथम व बीए फाइनल की बाला द्वितीय रही। इसी प्रकार हाई जंप में बाला ने प्रथम, व शर्मिला ने दूसरा स्थान पाया। ट्रिपल जंप में भी शर्मिला प्रथम व बीए प्रथम वर्ष की अन्नू द्वितीय स्थान पर रही। स्लो साईक¨लग में शर्मिला पहले व बीए फाइनल की किरण दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में शर्मिला प्रथम, सुमन द्वितीय रही। जेवलीन थ्रो अन्नू प्रथम, सुमन दूसरे स्थान पर रही। थ्री लेग दौड़ में प्रथम स्थान पूनम और सुमन ने पाया, जबकि किरण और बाला दूसरे स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी