अधिकारियों ने किया अल्ट्रासाउड सेंटरों का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, टोहाना: नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने शनिवार को शहर के अल्ट्रासाऊंड स

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 01:01 AM (IST)
अधिकारियों ने किया अल्ट्रासाउड सेंटरों का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, टोहाना: नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने शनिवार को शहर के अल्ट्रासाऊंड सेंटरों का औचक निरीक्षण कर उनका रिकार्ड जांचा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचएस सागू ने कृष्णा डायग्रोस्टिक एंड अल्ट्रासाऊंड सेंटर तथा सिटी अस्पताल के अल्ट्रासाऊंड सेंटर की जांच की जबकि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमएल गुप्ता ने सेठी अस्पताल व कक्कड़ नर्सिंग होम अस्पताल में जाकर अल्ट्रासाऊंड सेंटर का रिकार्ड जांचा।

डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि यह रूटीन की जांच हैं जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर समय-समय पर अल्ट्रासाऊंड सेंटरों का निरीक्षण किया जाता हैं ताकि सेंटर संचालक अल्ट्रासाऊंड संबंधी अपना रिकार्ड दुरूस्त रखे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सभी सेंटरों का रिकार्ड दुरूस्त पाया गया।

---अल्ट्रासाउंड पर मिली गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई

डॉ. एमएल गुप्ता ने सभी सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि अगर किसी भी सेंटर पर गड़बड़ी मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति ¨लग जांच करने की सूचना देगा तो उसे विभाग की तरफ से सम्मानित करने के साथ साथ उसे नकद इनाम भी दिया जाएगा। विभाग की तरफ से सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी