मामले की दोबारा जांच करवाने की मांग

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : गांव शहीदांवाली की राज रानी ने जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति के

By Edited By: Publish:Sun, 31 May 2015 01:50 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2015 01:50 AM (IST)
मामले की दोबारा जांच करवाने की मांग

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : गांव शहीदांवाली की राज रानी ने जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति के चेयरमैन व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शिकायत सौंपी। शिकायत में बताया कि फरवरी में उसके भाई डिम्पल कुमार के साथ उनके पड़ोसी निशा, सुशील कुमार, सुरजीत कुमार व राजू आदि ने मारपीट की। उन्होंने दरियापुर चौकी में मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दी। लेकिन तत्कालीन चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने उनकी शिकायत लेने की बजाय उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ दोबारा मारपीट की। पुलिस चौकी में बार-बार शिकायत देने पर भी उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर शिकायत तक दर्ज नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस ने हमारे ऊपर ही मामला दर्ज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पास चौकी इंचार्ज द्वारा किए पक्षपात के सबूत हैं। उनकी मांग है कि इस मामले की जांच दोबारा करवाई जाए और उच्च स्तर के अधिकारी के हाथों होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी