सुभाष बराला व एसडीएम ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, टोहाना : विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने शुक्रवार को एसडीएम डॉ. जेके आभीर

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 11:31 PM (IST)
सुभाष बराला व एसडीएम ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, टोहाना : विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने शुक्रवार को एसडीएम डॉ. जेके आभीर व तहसीलदार हरिओम बिश्रनेई के साथ सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। इसमें सभी विभागों में आधे से ज्यादा कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मागा जाएगा। अगर कोई नोटिस का जवाब नहीं देगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

-----------------

इन विभागों का किया निरीक्षण

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सुबह ठीक 9 बजे लघु सचिवालय परिसर पहुचे। एसडीएम डॉ. जेके आभीर को साथ लेकर सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, ई-दिशा केंद्र, सीडीपीओ कार्यालय, कृषि विभाग, एक्साइज, रोजगार, डीएसपी व तहसील कल्याण विभाग सहित लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जाच की।

--------------

आधे कर्मचारी पाये गैरहाजिर

निरीक्षण के दौरान सभी विभागों में आधे कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। सभी कर्मचारियों को आदेश दिये गये थे कि वे सुबह नौ बजे तक कार्यालय में पहुचे। लेकिन निरीक्षण के दौरान आधे से अधिक कर्मचारी गैर हाजिर पाये गये। -------------------

कारण बताओ नोटिस दिया

उन्होंने लघु सचिवालय परिसर की छत पर बनी पानी की टकियो का भी निरीक्षण किया।

गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों व अधिकारियों

की सूची प्रशासन को सौंपते हुए बराला ने इन कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर इनसे अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मागने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में सुबह 9 बजे कार्य शुरू होना चाहिए ताकि लोगों को अपने कार्य करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए।

---------------

ये थे मौजूद

इस दौरान तहसीलदार हरिओम बिश्रनेई, नायब तहसीलदार हरबंश सिंह, कृष्ण नैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी